Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में ऐसे टिकट का बंटवारा करेगी कांग्रेस, प्रभारी कुमारी शैलजा ने...

छत्तीसगढ़ में ऐसे टिकट का बंटवारा करेगी कांग्रेस, प्रभारी कुमारी शैलजा ने बताया किसे मिलेगा टिकट

46
0

 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टीयें ने अपनी कमर कस ली है. दुर्ग में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर पर बड़ा आरोप लगाया है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. राज्य में अब केंद्रीय नेताओं का आने का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में जाकर राजनीति पार्टियों के बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है.
चुनावी साल होने की वजह अब नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे है. इसी कड़ी में गुरुवार को दुर्ग में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन हुआ. जहां कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बीजेपी के नेताओं पर जमकर बरसीं.
‘जमीनी काम को देख कर दिया जाएगा टिकट’
कुमारी शैलजा ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट का बंटवारा बहुत सोच-समझकर किया जाता है. हम ऐसे लोगों को टिकट देंगे जो हमारी सर्वे में फिट बैठेगा और जीतने योग्य होगा. पिछली बार हमने सोच समझकर टिकट दिया था जिसका नतीजा था कि हम 68 सीटों से 2018 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किए थे.
इस बार भी हम सभी विधानसभाओं का सर्वे कर रहे हैं. विधायकों के काम को देखा जा रहा है जमीनी हकीकत में जो काम हुए हैं,उनको देखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं के द्वारा कांग्रेस के प्रति निष्ठा को देखा जा रहा है हम ऐसे लोगों को टिकट देंगे जो विनर कैंडिडेट हो.

‘दुर्ग संभाग के सभी सीटों पर हम जीतेंगे’
आगे उन्होंने कहा कि दुर्ग संभाग में 20 सीटें आती है. इस संभाग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आते हैं साथ 5 मंत्री भी आते हैं. पिछले विधानसभा में दुर्ग संभाग से 17 सीटें हमने जीत हासिल किए थे. 1 सीट हम बाद में उप चुनाव में जीते थे, तो 20 सीटों में से 18 सीटों पर हमारे विधायक है. 2018 विधानसभा चुनाव में चूंकि बीजेपी के मुख्यमंत्री यही से थे तो उनका थोड़ा प्रभाव था, लेकिन मुझे अब नहीं लगता कि उनका कोई विशेष प्रभाव जनता में या अपनी पार्टी में बचा है. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में हम दुर्ग संभाग के सभी 20 की 20 सीटों जीतने की कोशिश करेंगे.
‘अमित शाह जुमलेबाजी करने आ रहे हैं’
वहीं पत्रकारों द्वारा केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दुर्ग प्रवास के बारे में पूछा गया तो कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, “वे बार-बार यहां आ रहे हैं. वे फिर से लोगों को बरगलाने के लिए आ रहे हैं. वे जुमलेबाजी करने के लिए आ रहे हैं. नार्थ ईस्ट में जिस तरह से आग लगी है पहले उसे बुझा लें. पूरे देश में देखें तो यहां हमने संभाला हुआ है. आपने देखा कि यहां जिस तरह से पहले नक्सलवाद था हमने उस पर कितना ज्यादा काबू पाया है. क्योंकि हमारी सरकार ने विकास करके दिखाया है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने काम करके दिखाया है. आज बस्तर वह बस्तर नहीं रहा. छत्तीसगढ़ वह छत्तीसगढ़ नहीं रहा. बहुत आगे हम पहुंच गए हैं. हमें और आगे लेकर जाना है. इनका काम केवल धर्म के नाम पर बरगलाना है. यह कौन से धर्म की बात करते हैं. हम भाईचारा की धर्म की बात करते हैं, हम उस राम की बात करते हैं जो सबको साथ लेकर गरीब से गरीब इंसान की बात सुनता था. हम इनकी सिंहासन वाले की बात नहीं करते हैं. तो इसलिए यहां के लोग इनको अच्छी तरह जान गए हैं पहचान गए हैं. हम तो लोकतंत्र पर विश्वास रखते हैं आये कितनी बार भी आए.”
22 जून को केंद्रीय मंत्री अमित शाह दुर्ग आएंगे
बता दें कि 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दुर्ग जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे दुर्ग लोकसभा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता को भी संबोधित करेंगे. तो वही बड़े नेताओं से छत्तीसगढ़ के वर्तमान हालातों पर वन टू वन चर्चा भी करेंगे.  इस चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं का फोकस छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव पर है. चुनावी साल में बीजेपी और कांग्रेस एक्शन मोड पर है. कांग्रेस को जहां भूपेश बघेल के चेहरे के साथ सरकार की तमाम उपलब्धियों पर भरोसा है. तो वहीं बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के सहारे 2023 में छत्तीसगढ़ में फतह करना चाहती है.