Home छत्तीसगढ़ भूपेश ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी,कहा- प्रदेशवासियों के लिए लगातार...

भूपेश ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी,कहा- प्रदेशवासियों के लिए लगातार कर रहे काम

26
0

आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य गरिमामय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दी

रायपुर – छत्तीसगढ़ में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य गरिमामय कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके बाद परेड की सलामी ली। सभी प्लाटून के कमांडरों की अगुवाई में सेना के जवान बेहतरीन समन्वय के साथ परेड में भाग लिए। इसके बाद प्रदेशवासियों को संबोधित किया। 

सीएम के संबोधन की अहम बातें- 

  • सीएम ने देश और प्रदेश के शहीदों को नमन किया।
  • धान की खरीदी, अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल 
  • किसानों को 20 हजार करोड़ की इनपुट सब्सिड
  • समर्थन मूल्य पर पहली बार मिलेट की खरीदी 
  • किसानों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए 587 कृषक सदन तथा किसान कुटीर, धमधा में फल-सब्जी मंडी, जगदलपुर, कांकेर तथा धमतरी में सामुदायिक बीज बैंक, कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय फाईटोसेनेटरी प्रयोगशाला की स्थापना की गई है। 
  • सिंचाई सुविधाओं का विस्तार: 
  • घुरुवा और गोधन न्याय योजना के माध्यम से गांवों में नई किस्म की आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हुआ है। 
  • तीन सौ नए रीपा प्रारंभ
  • फूड पार्क के लिए भूमि का चयन
  • भूमिहीन कृषि मजदूरों को 590 करोड़ रूपए की मदद
  • 32 लाख से अधिक महिलाओं को रोजगार
  • ‘आवास न्याय योजना’ प्रारंभ
  • पंजीकृत श्रमिकों को मिल रही विभिन्न सुविधाएं
  • देश में सर्वाधिक लघु वनोपज का संग्रहण 
  • सुपोषण अभियान : पौने तीन लाख बच्चे कुपोषण और दो लाख महिलाएं एनीमिया से मुक्त
  • मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना: 25 लाख तक के इलाज की सुविधा
  • धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर: मरीजों को 70 प्रतिशत तक सस्ती दवाए
  • राज्य गठन के बाद पहली बार नियमित शिक्षकों की भर्ती
  • स्कूल भवनों में बेहतर सुविधाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ शुरू
  • नवा रायपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का आवासीय विद्यालय
  • 4 नए संगीत महाविद्यालयों के साथ 71 नए महाविद्यालय प्रारंभ
  • 42 हजार युवाओं को नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क माफ
  • एक लाख 22 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता 
  • खेल अकादमियों और ‘खेलो इंडिया सेंटरों’ का संचालन
  • शैक्षणिक संस्थाओं में 58 प्रतिशत आरक्षण 
  • राजस्व मामलों का सरलीकरण: 6 नए जिलों, 32 राजस्व अनुविभाग तथा 100 नवीन तहसीलों का गठन
  • छत्तीसगढ़ के समस्त 50.13 लाख ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन का लक्ष्य
  • हॉफ बिजली बिल योजना : 43 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 3900 करोड़ रुपए की छूट
  • राजीव गांधी सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास
  • डीएमएफ से 12 हजार 600 करोड़ रुपए के विकास कार्य
  • लोगों को शासकीय दफ्तरों के चक्कर से मिली मुक्ति
  • सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का हो रहा कार्य
  • राम वनगमन पर्यटन परिपथ 
  • छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का गठन
  • नक्सल क्षेत्रों में बदलाव की बयार
  • चिटफंड कंपनी के शिकार लोगों को धन वापसी 
  • छत्तीसगढ़ में चंहु ओर खुशहाली: लोगों की जेब में पहुंचे 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपए
  •  हमने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने का काम जी-जान से कर रहे हैं। यही वजह है 

जानें कौन-कहां फहराया तिरंगा
बाकि जिलों में ध्वजारोहण की बात करें, तो मंत्री और संसदीय सचिव तिरंगा फहराएंगे। उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराए और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

पंचायत, ग्रामीण विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे बेमेतरा, गृह एवं लोक निर्माण मंत्री  ताम्रध्वज साहू दुर्ग, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री  मोहन मरकाम कोण्डागांव, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जांजगीर-चांपा और सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत द्वारा कोरबा में ध्वजारोहण किया।

इसी तरह संसदीय सचिव  रेखचंद जैन दंतेवाड़ा, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर महासमुंद, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव यू.डी.मिंज जशपुर, संसदीय सचिव  चन्द्रदेव प्रसाद राय बलौदाबाजार-भाटापारा, संसदीय सचिव  विकास उपाध्याय गरियाबंद, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े कोरिया, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, संसदीय सचिव  द्वारिकाधीश यादव बस्तर, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, विधायक बृहस्पत सिंह बलरामपुर, विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव धमतरी, विधायक चंदन कश्यप नारायणपुर, विधायक संगीता सिन्हा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, विधायक रामकुमार यादव सक्ती, विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े सारंगढ़-बिलाईगढ़ और विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर में ध्वजारोहण किया। 

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्याें के लिए तीन गौठानों को किया पुरस्कृत
मुख्यमंत्री ने समारोह में राज्य में सुराजी गांव योजना के तहत संचालित किए जा रहे तीन गौठानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौठान प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।   पुरस्कृत गौठान प्रबंधन समितियों में राजनांदगांव जिले के ग्राम अमलीडीह, दुर्ग जिले के ग्राम चंदखुरी और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम हिर्री गौठान प्रबंधन समितियां शामिल हैं। राजी गांव योजनांतर्गत गांव में बनाए गए गौठानों में पुशओं के डे-केयर के साथ-साथ गौठानों में स्व-सहायता समूहों के द्वारा वर्मी कपोस्ट निर्माण, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। इन गौठानों का संचालन प्रबंधन, गौठान समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है।