Home देश हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से भारी तबाही, 7 लोगों...

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से भारी तबाही, 7 लोगों की मौत, कई लापता

19
0

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से भारी जानमान का नुकसान हो गया. इसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्यों के लापता होने की सूचना है. इसमें एक गौशाला और दो घरों को भी नुकसान पहुंचा है, घटना में बचाव अभियान जारी है.

नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से भारी तबाही हो गई. जी मीडिया के संवाददता से मिली जामकारी के अनुसार इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई जबकि, कई अन्यों की लापता होने की सूचना है. इसमें एक गौशाला और दो घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है, रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद है और यहां फंसे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है.

वहीं, मंडी (Mandi) जिला में भारी बारिश के कारण बागी नाले में बादल फट गया, इससे कई घर बह गए. मलबे बहने के कारण पराशर को जोड़ने वाला बागी नाला का पूल भी टूट गया जहां 200 से ज्यादा पर्यटकों फसे होने की खबर है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से सात लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स (पर्व में ट्विटर) पर ट्वीट किया, “हमने अधिकारियों को इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.”

NH5 पर ट्रैफिक बाधित हुआ

कंडाघाट के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ आचार्य ने कहा, “सोलन के कंडाघाट उपखंड के जादोन गांव में बादल फटने की घटना के बाद सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लापता हो गए जबकि, पांच लोंगो को बचा लिया गयै.” कंडाघाट एसडीएम के अनुसार, सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की सूचना मिली, जिसके बाद दो घर और एक गौशाला बह गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राहत और बचाव दल लोगों को बचाने में जुट गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को भी सोलन में शिमला-कालका रोड पर लैंडस्लाइड हुई थी, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे-5 पर ट्रैफिक बाधित हुआ था.