मामला बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र का है. जहां पर तैनात थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय का बीती रात ट्रांसफर हो गया और उनको पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया. फिर क्या था अपने चहेते थानाध्यक्ष के ट्रांसफर की बात सुनते ही एक-एक कर पूरे थाना क्षेत्र की जनता थाने पर पहुंचनी शुरू हो गई.
बस्ती – पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी रहती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं, जो अपने काम से लोगों के दिल में जगह बनाने में सफल रहते हैं. ऐसे पुलिस ऑफिसर का जब तबादला होता है तो पता चलता है कि उन्हें लोग कितन पसंद करते हैं. अब एक ऐसे ही पुलिस वाले का वीडियो बस्ती जनपद से वायरल हो रहा है. जहां छावनी थाने के थानेदार दुर्गेश पाण्डेय के ट्रांसफर की सूचना पर थाना क्षेत्र के लोग थाने पर जुट गए और थानेदार के कंधे पर सर रखकर फूट-फूटकर रोने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हर कोई वीडियो देख पुलिस वाले की सराहना कर रहा है.
मामला बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र का है. जहां पर तैनात थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय का बीती रात ट्रांसफर हो गया और उनको पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया. फिर क्या था अपने चहेते थानाध्यक्ष के ट्रांसफर की बात सुनते ही एक-एक कर पूरे थाना क्षेत्र की जनता थाने पर पहुंचनी शुरू हो गई. अपने चहेते थानाध्यक्ष के विदाई के समय क्या बुजुर्ग, क्या जवान सभी के सभी फूट-फूटकर रोने लगे और उनसे न जाने का विनय करने लगे. थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय से लिपट कर रोते जनता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
हुआ तबादला तो लिपट कर रो पड़े लोग
बताया जाता है कि एसआई दुर्गेश पांडेय एक बेहद ही सरल और नेकदिल इंसान हैं, आए दिन इनके मानवीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होता रहता है. कभी इनके द्वारा गरीब बेटी के हाथ पीले कराए जाते हैं तो कभी इनको मंदबुद्धि इंसान को नहलाते, बाल काटते, कपड़े पहनते आदि आदि का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होता है.