Home छत्तीसगढ़ अनोखी तस्वीरें – कुत्ते की तेरहवीं पर हवन का आयोजन, दावत खाकर...

अनोखी तस्वीरें – कुत्ते की तेरहवीं पर हवन का आयोजन, दावत खाकर बोले ग्रामीण, बहुत वफादार था मुन्ना

36
0

बागपत – भले ही इंसान की मौत के बाद उनके परिजन उसकी आत्मा की शांति के लिए तेरहवीं और ब्रह्म भोज का आयोजन करते हो, लेकिन बिजरौल गांव में कुछ पशु-प्रेमियों ने एक कुत्ते टॉमी की मौत पर उसकी आत्मा की शांति के लिए न केवल शांति यज्ञ किया। इतना ही नहीं ब्रह्म भोज का भी आयोजन किया गया। वहीं, गांव के लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

बागपत जनपद में बड़ौत क्षेत्र के बिजरौल गांव में एक कुत्ता टॉमी उर्फ मुन्ना पूरी गली का ही लाडला था और पूरे मोहल्ले की हिफाजत करता था।

Baghpat: Thirteenth of dog was celebrated in Bijraul village after peace sacrifice

कुत्ते की तेहरवीं,भोज करते हुए ग्रामीण

ग्रामीणों के अनुसार, करीब 12 वर्ष की आयु में टॉमी उर्फ मुन्ना का छह अगस्त को देहांत हो गया था।वहीं, टॉमी की मौत के बाद गुरुवार को गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया। पहले हवन किया गया, फिर लोगों ने ब्रहा भोज का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढकर प्रसाद ग्रहण किया।

Baghpat: Thirteenth of dog was celebrated in Bijraul village after peace sacrifice

गांव वालों का कहना है कि टॉमी की अच्छाइयों के कारण पूरा गांव उसे आज याद कर रहा है।

Baghpat: Thirteenth of dog was celebrated in Bijraul village after peace sacrifice

बताया कि टॉमी को मोहल्ले वालों ने पाला और टॉमी पूरे मौहल्ले का ध्यान रखता था। रात्रि के समय बाहरी व्यक्तियों से मौहल्लेवासियों की सुरक्षा करता था और आवाज कर पूरे मौहल्ले को सजक कर देता था। टॉमी की मौत के बाद पूरा गांव दुखी है।au साभार