रायपुर – शिक्षक पोस्टिंग घोटाले की आंच अब जिला शिक्षा अधिकारी पर भी आने लगी है। गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी डीएस चौहान को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर गरियाबंद की तरफ से डीईओ के खिलाफ चार सदस्यीय जांच समिति के जांच करायी गयी थी, जिसके बाद विभाग ने ये कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक पोस्टिंग में अनियमितता की जानकारी मिली थी। पास के स्कूलों को काउंसिलिंग में विलोपित किया गया था। वहीं पैसे के लेन कर पास के स्कूल में पोस्टिंग दी गयी थी। वहीं 9 साल से स्कूल से गायब शिक्षक गेंदलाल ध्रुव को नियम विरुद्ध डीईओ ने स्कूल में कार्यभार ग्रहण करा लिया।
उसी तरह से निलंबित सहायक शिक्षक उमेंद्र साहू को निलंबन से बहाल कर विकासखंड परिवर्तित किया गया, बाद में शिकायत हुई तो दोबारा से उसे देवभोग में पदस्थ किया गया। सस्पेंड कर डीईओ को रायपुर जेडी कार्यालय अटैच किया जायेगा।