Home छत्तीसगढ़ बिजली तार की चपेट में आकर 6 मवेशियों की मौत, पालकों ने...

बिजली तार की चपेट में आकर 6 मवेशियों की मौत, पालकों ने लगाया लापरवाही का आरोप

26
0

बिजली विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें एक साथ 6 मवेशियों की मौत हो गई जिससे नाराज मवेशी मालिको ने प्रशासन से मुआवजा कीमांग की है यह हादसा हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ है

दुर्ग – जिले के पाटन के अंतर्गत तुलसी गांव में 6 मवेशियों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बीते 3 अगस्त को यहां तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से बिजली की तार भी टूटकर खेत में गिर गया था। बिजली विभाग ने लाइन को डिस्कनेक्ट नहीं किया था। बिजली की तारें खेत में गिरी हुई थीं। सोमवार सुबह यहां रहने वाला यादव परिवार अपने मवेशियों को चराने के लिए गया था।

घास चरते-चरते उसके मवेशी उस खेत की ओर चले गए, जहां पर बिजली की तार टूटकर गिरी थी। अचानक 6 मवेशी तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पशुओं को मरा देख चारागाह ने गांववालों को बुलाया। घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस से किया गया। सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विद्युत सप्लाई को बंद किया। उसके बाद मरे हुए मवेशियों को वहां से हटाया गया। मवेशियों की मौत के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी जिम्मेदार हैं। उनकी इस लापरवाही से किसी इंसान की भी जान जा सकती थी।