Home छत्तीसगढ़ गौठान घोटाले पर बीजेपी ने घेरा तो कांग्रेस ने किया पलटवार, ‘नींद...

गौठान घोटाले पर बीजेपी ने घेरा तो कांग्रेस ने किया पलटवार, ‘नींद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं बृजमोहन अग्रवाल’

18
0

छत्तीसगढ़ में विपक्षी बीजेपी ने कांग्रेस को गौठान घोटाले पर घेरा है. इसको लेकर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो कांग्रेस ने अब इसका जवाब दिया है.

रायपुर – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले गौठान, गोबर और गाय पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार को घेरने में लगी हुई है. कांग्रेस बीजेपी के सभी आरोपों को एक सिरे से खारिज कर रही है. इस बार गौठान और गोबर में घोटाले के आरोप के बाद बीजेपी ने केंद्र सरकार के पैसे का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि गौठान योजना के नाम पर एक-एक गायों पर सरकार 40-40 लाख रुपए खर्च कर रही है और एक एक गाय के लिए 3-3 चरवाहा रखा गया. 

दरअसल शुक्रवार को बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौठान को कांग्रेसियों के घोटाले का अड्डा बताया है. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है. उन्होंने कहा कि एक गाय के पीछे तीन चरवाहे तैनात हैं और एक एक गाय पर 40-40 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मद का पैसा जनता के लिए मिला, जिसे कांग्रेस की सरकार ने गोठान की आड़ में कांग्रेस के लोगों पर लुटा दिया. गौठान घोटाले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराई जानी चाहिए.

एक एक गाय को चराने के लिए 3 -3 चरवाहे तैनात
इस आरोप के पीछे बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा में कृषि मंत्री के जवाब को आधार बनाया है. बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वीकार कर चुकी है कि प्रदेश में गोठान योजना पर कुल 1134 करोड़ 65 लाख रुपये खर्च किए जा चुके है. जबकि लावारिस गायों की संख्या सिर्फ 3380 है. जिसका सीधा मतलब यह है कि हर गाय पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. सबसे विचित्र बात यह है कि लावारिस गायों की संख्या मात्र 6 जिलों की है. 3380 गाय गौठान में हैं और प्रदेश में 9303 चरवाहे तैनात हैं. इसका मतलब हर गाय पर यह सरकार 3 चरवाहे रखे हुए हैं. 

कांग्रेस ने कहा बीजेपी वाले नींद में करते है प्रेस कॉन्फ्रेंस 
इसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार किया है. बीजेपी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पत्रकार वार्ता में बृजमोहन अग्रवाल फर्जी बात करते हैं. पहले आप ये सुनिश्चित कर लें कि गोबर में घोटाला कितना का हुआ है?जब राज्य में 82 करोड़ का गोबर खरीद गया तब बीजेपी ने कहा कि 1500 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. बृजमोहन अग्रवाल नींद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं उसमें हमारा क्या दोष है.बृजमोहन अग्रवाल झूठ बोल रहे हैं. उनके कृषि मंत्री रहते हुए राज्य में 1667 करोड़ रुपए गौशाला अनुदान घोटाला हुआ है.