मानपुर – जिले में स्कूली बच्चों से भरी पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कुल 17 बच्चे घायल हुए हैं. जिसमें कुछ बच्चों को चोटें आई है तो कुछ गंभीर हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. यह मामला खड़गाव थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा ही कि सभी स्कूली छात्र छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ. इस हादसे से शिक्षा विभाग पर सवाल उठता है कि आखिर बच्चों को लापरवाही पूर्वक पिकअप वाहन से क्यों लाया लेजाया जा रहा था.
जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक चल रहा है. जिसमें स्कूली बच्चे अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं मोहला-मानपुर जिले के ग्राम बोगा फुलकोड़ो में भी खेल आयोजित किया गया था. जिसमें स्कूली बच्चे हिस्सा लेने पहुंचे थे. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद सभी बच्चे पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी ग्राम फुलकोड़ो और भर्रीटोला के बीच वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कुल 17 बचे घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. मानपुर बीएमओ डॉ. गिरीश खोबरागड़े ने इसकी पुष्टि की है.
इस घटना में शिक्षा विभाग की बड़ी चूक उजागर हुई है. शासन के नियम विरुद्ध मालवाहक में बच्चों को आवगमन कराया जा रहा था. माल वाहक के पलटने से नौनिहालों की जान खतरे में पड़ी है. इस बीईओ मानपुर ए.आर कौर ने कहा कि संकुल समन्वयक और संबंधित अध्यापकों को नोटिस भेजा जाएगा.