असहज महसूस होने पर फौरन ली गई मेडिकल गाइडेंस
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उनकी सेहत अब बिल्कुल ठीक है और वह अपने घर लौट आए हैं. उन्होंने मंगल कामनाओं के लिए शुभचिंतकों के प्रति आभार भी जताया है.
रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की तबीयत में सुधार है और वह अपने घर लौट आए हैं. लगातार चुनावी अभियान के बाद अचानक शनिवार सुबह उनकी तबियत खराब हुई तो उन्हें रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया था. तबीयत ठीक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. बताया जा रहा है कि रमन सिंह असहज महसूस कर रहे थे इस लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.
रायपुर के हॉस्पिटल में कराया गया था भर्ती
इन दिनों डॉ रमन सिंह लगातार दौरे पर हैं. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में रमन सिंह ने लगातार गुरुवार से कई आम सभाओं को संबोधित कर रहे है. आम नागरिकों से रमन सिंह मिलते रहे. दिनभर का टाइट शेड्यूल फॉलो कर रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को उन्होंने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. इसके बाद रायपुर में अपने निवास पहुंचे थे लेकिन रमन सिंह असहज महसूस कर रहे थे इसलिए उन्हें शनिवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल अब डॉ रमन सिंह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.
एक महीने पहले दिल्ली में एडमिट थे रमन सिंह
उन्होंने ट्विटर कर बताया, ‘आज सुबह रूटीन चेकअप के लिए रायपुर स्थित रामकृष्ण हॉस्पिटल गया था, जहां सामान्य जांच के बाद निवास वापस लौट आया हूं.अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, आप सभी की मंगलकामनाओं के लिए बहुत आभार. पिछले महीने भी डॉ रमन सिंह दिल्ली स्थित मेदांता अस्पताल में एडमिट थे. जहां उनके पैर के अंगूठे में अंदर की ओर बढ़ रहे नाखून ऑपरेशन किया गया था. तब भी वे कुछ दिनों के लिए मेदांता में भर्ती थे. तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन कर उनका हाल चाल जाना था.