Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ में चुनाव आचार संहिता लागू, 12 और 20 नवंबर को होगा...

छत्तीसगढ में चुनाव आचार संहिता लागू, 12 और 20 नवंबर को होगा मतदान

102
0
 छह अक्टूबर (भाषा) नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के लिए विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में शनिवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। साहू ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार राज्य में दो चरणों में

रायपुर – छह अक्टूबर (भाषा) नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के लिए विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में शनिवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। साहू ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार राज्य में दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। प्रथम चरण में 12 नवंबर को 18 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 20 नवंबर को शेष 72 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। प्रथम चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र तथा राजनांदगांव जिले में मतदान होगा तथा दूसरे चरण में अन्य जिलों में मतदान होगा। साहू ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 16 अक्टूबर को तथा दूसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को निर्वाचन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन होगा।

प्रथम चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तथा दूसरे चरण के लिए दो नवंबर है। साहू ने बताया कि प्रथम चरण के लिए 24 अक्टूबर को तथा दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी। वहीं प्रथम चरण के लिए 26 अक्टूबर तक तथा दूसरे चरण के लिए पांच नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन की मतगणना 11 दिसंबर को होगी। राज्य में कुल एक करोड़ 85 लाख 45 हजार आठ सौ 19 मतदाता हैं। जिनमें से 92 लाख 95 हजार तीन सौ एक पुरूष तथा 92 लाख 49 हजार चार सौ 59 महिला मतदाता है। इनमें से तृतीय लिंग एक हजार 59 है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 23 हजार छह सौ 32 मतदान केंद्र है। जिनमें से 19 हजार दो सौ 40 ग्रामीण क्षेत्र में तथा चार हजार तीन सौ 92 शहरी क्षेत्र में है। वहीं पांच हजार छह सौ 25 संवेदनशील मतदान केंद्र है। विधानसभा निर्वाचन के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है।nbt