Home छत्तीसगढ़ महिला संविदा कर्मचारी को दी धमकी,बोले – ‘ऐसा हाल करूंगा कि मुंह...

महिला संविदा कर्मचारी को दी धमकी,बोले – ‘ऐसा हाल करूंगा कि मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी’

45
0

आरोपी संयुक्त संचालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 294 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है

पशु चिकित्सा सेवाएं के संयुक्त संचालक डा.शंकर लाल उईके के खिलाफ एक महिला संविदा कर्मचारी ने अभद्रता और गाली-गलौज कर उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

रायपुर – संयुक्त संचालक पर अपने अधीनस्थ महिला संविदा कर्मचारी से अभद्रता व्यवहार करने का आरोप लगा है। युवती ने अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अफसर ने सबके सामने मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहने की बात कही है। पूरा मामला पंडरी थाने क्षेत्र का है। संविदा कर्मचारी युवती ने पशु चिकित्सा सेवाएं पंडरी में पदस्थ संयुक्त संचालक डॉ. शंकर लाल उईके के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराहई है। आरोपी संयुक्त संचालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 294 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है। 

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, पशु चिकित्सा सेवाएं पंडरी में पदस्थ संविदा कर्मचारी युवती को संयुक्त संचालक ने अपने चेंबर में बुलाकर अभद्रता से बात की। घटना के समय चेंबर में 3 और लोग भी मौजूद थे। इसमें से 1 महिला स्टाप भी थी। युवती ने उन तीन लोगों पर मौन रहने का आरोप लगाया है।

युवती ने रिपोर्ट में कहा कि संयुक्त संचालक ने अभद्र बातें कहीं। इसके साथ ही करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी। कहीं भी मुंह दिखाने  लायक नहीं रहोगी की बात भी कही। इतना ही नहीं अनुसूचित जनजाति विभाग में फंसा देने की धमकी भी दी है। उईके ने वहां माजूद रजिस्टर को फेंका और  संविदा युवती की मोबाइल छिनकर महिला स्टॉफ को जांच करने के लिए कहा। 

ये है पूरा मामला
कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र रायपुर के तहत आने वाले उपकेन्द्र तेलीबांधा में एवीएफओ संविदा पद पर एक युवती पदस्थ है। युवती की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जुलाई को लगभग 11 बजे जेडी कार्यालय रायपुर ग्रुप में मैसेज आया था। जिसमें एक मोबाइल फोन से युवती को कॉल आया। इस दौरान युवती के कॉल नहीं उठाने की शिकायत मिली। इसके बाद उसे 12 बजे तेलीबांधा के एवीएफओ को रजिस्टर के साथ मिलने को कहा था। तब प्रार्थिया ने संयुक्त संचालक के पशु चिकित्सा सेवाएं पंडरी रायपुर में 12 बजे पहुंची। इस दौरान अधिकारी ने युवती से अभद्र व्यवहार किया। 

‘सभी आरोप बेबुनियाद’
इस मामले में पशु चिकित्सा सेवाएं पंडरी में पदस्थ संयुक्त संचालक डॉ. शंकर लाल उईके ने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। FIR करवाने वाली युवती के खिलाफ कई शिकायतें आई थी। इसलिए उसे बुलाया गया था। जिस चेंबर में उसे बुलाया गया था वहां और भी स्टाप मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बाकी लोग भी थाना जाकर अपना बयान दर्ज करा लिए हैं। जब मुझे बुलाया जाएगा तो मैं भी अपना बयान दर्ज कराऊंगा।

वहीं पंडरी थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने कहा कि युवती ने अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। मामला अभद्रता से जुड़ा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।