कवर्धा में एक दुष्कर्म पीड़िता युवती ने सोमवार दोपहर एसपी दफ्तर के बाहर खुद पर केरोसीन डालकर खुदकुशी का प्रयास किया। इस दौरान दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और रेस्क्यू कर खुदकुशी करने से रोका।
कवर्धा – छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में एक दुष्कर्म पीड़िता युवती ने सोमवार दोपहर एसपी दफ्तर के बाहर खुद पर केरोसीन डालकर खुदकुशी का प्रयास किया। इस दौरान दफ्तर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और रेस्क्यू कर खुदकुशी करने से रोका। युवती का आरोप है कि पहले तो पुलिस उसका मामला दर्ज नहीं कर रही थी, लेकिन फिर एफआईआर होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही। वहीं दूसरी ओर एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने युवती के सारे आरोपों को निराधार बताया है। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक, सोमवार करीब 3 बजे युवती एसपी कार्यालय पहुंच गई और खुद पर केरोसीन डाल लिया। पुलिसकर्मियों ने देखा तो युवती को रोका और किसी तरह से समझाकर शांत कराया। युवती ने बताया कि ग्राम मंझोली निवासी अबरार खान के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इस दौरान आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और संबंध बनाए। साथ ही परिजनों से उसकी पिटाई भी कराई। इसकी शिकायत जब थाने में की तो सुनवाई नहीं हुई। बाद में एसपी कार्यालय में शिकायत की तो रिपोर्ट दर्ज की गई।
मारपीट करने वाले आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं
युवती का कहना है कि पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी अबरार पर ही एफआईआर दर्ज की है। जबकि मारपीट करने वाले छह अन्य लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवती ने आरोप लगाया कि, अबरार दो जून को रायपुर के पचपेड़ी नाका के एक लॉज में ले गया। वहां दो दिन रुके थे। इस दौरान अबरार ने दुष्कर्म किया। जब आरोपी अबरार के परिजनों को जानकारी लगी तो लॉज में रायपुर निवासी रिश्तेदार कादिर खान, इमरार, सहजाद, दिलशाद, मोहम्मद शमसीर ने चार जून को उसके साथ मारपीट की।
युवती बोली- इतना पीटा कि बेहोश हो गई
युवती का आरोप है कि उसे इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी उसे लॉज में छोड़कर भाग गए। दूसरे दिन पीड़िता रायपुर से अपने एक रिश्तेदार के यहां मुंगेली चली गई। वहीं मुंगेली से आकर पांच जून को पांडातराई थाना में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन थाना प्रभारी ने कार्रवाई नहीं की। इसके ठीक दूसरे दिन छह जून को एसपी कार्यालय कवर्धा में आवेदन दिया। एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी को कार्रवाई करने कहा। लेकिन, थाना प्रभारी ने मात्र अबरार खान पर ही मामला दर्ज किया।
एसएसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने तत्काल महिला को बुलाया और कार्रवाई का भरोसा दिया। एसएसपी से मुलाकात के बाद महिला ने कहा उसने कुछ लोगों के बहकावे में आ कर आत्मदाह का प्रयास किया इसके लिए वह क्षमा मांगती है। वहीं, बार एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि पीड़िता को एसएसपी ने आश्वस्त किया हैं कि वह इस मामले में जल्द कार्रवाई करेंगे। इसके बाद महिला संतुष्ट है।