उज्जैन में एक युवती के साथ छेड़खानी को लेकर विरोध कर रहे लोगों में से एक युवक धमकी दी है। युवक ने महाकाल की सवारी निकालने को लेकर धमकी दी थी। इसके बाद बजरंग दल ने रात में थाने का घेराव किया है।
उज्जैन – मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवक की धमकी के बाद बवाल मच गया है। युवक ने धमकी दी है कि महाकाल की सवारी निकालकर दिखा दो। इसके बाद बजरंग दल ने हंगामा शुरू कर दिया है। साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रात में थाना घेर लिया। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद वे लोग घर लौटे हैं।
दरअसल, उज्जैन के खाराकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद एक खास वर्ग के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान ही एक युवक ने कहा था कि महाकाल की सवारी निकालकर दिखा दो। प्रदर्शन के दौरान एक युवक कह रहा था कि आरोपियों को गिरफ्तारी कब होगी, घर कब तोड़ेंगे, परसों सवारी है और सवारी निकालकर दिखा दो।
वहीं, प्रदर्शन में जो युवक ऐसी बात कर रहा था, उसे जनसमर्थन नहीं मिला है। वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल ने इसका विरोध शुरू कर दिया। लोग थाने का घेराव करने पहुंच गए। ववहीं, कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा है कि ये गलत बात है, ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं हो। हम खुद महाकाल की सवारी निकालने आगे आएंगे। मुस्लिम समाज के लोगों ने भी धमकी वाले वीडियो का विरोध किया है।
एसपी सचिन शर्मा ने कहा है कि छेड़खानी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ा लिया है। जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस घटना के बाद उज्जैन पुलिस सतर्क हो गई है। अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।