Home मध्यप्रदेश फनती नदी के पास सेल्फी ले रहे 6 युवक बाढ़ में बहे...

फनती नदी के पास सेल्फी ले रहे 6 युवक बाढ़ में बहे 3 को निकाला गया सुरक्षित, खोज व बचाव जारी

43
0

जानबूझकर उफनती हुई नदी के पास जाने पर 6 लड़के नदी में बह गया जिसमें से तीन लड़कों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है अन्य की तलाश जारी है।

शहडोल – मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आ बैल मुझे मार वाली कहावत चरितार्थ हुई है ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बारिश का मौसम है नदियां उफान पर हैं और प्रशासन के द्वारा लगातार यह अपील की जा रही है कि नदियों के पास जाने से बचे लेकिन फिर भी यह लोग जानबूझकर नदियों के पास जाकर के सेल्फी ले रहे थे जिसमें यह सारे अच्छे लड़के बढ़ गए।

3 को निकाला गया बाहर

बताते चलें शहडोल जिले से 120 किलोमीटर दूर ब्यौहारी थाना अंतर्गत बनास नदी में पिकनिक मनाने गए अच्छे लड़के नदी में बह गए जिसमें से 3 लोगों को तो बाहर निकाला जा चुका है और बाकी लोगों को तलाश करने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सेल्फी लेने में मग्न थे युवक अचानक

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि यह लड़के सेल्फी लेने में इतने मग्न थे कि उन्हें बाढ़ का अंदेशा ही नहीं लगा और अचानक नदी में बाढ़ आ गई नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि लड़कों को समझने का अवसर ही नहीं मिला और वह नदी में बह गए। जब आसपास के लोगों ने व्यवहारी थाना में आकर की सूचना दिया तब जाकर के प्रशासन वहां पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया गया।