छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति भी बनी हुई है। आज भी प्रदेश भर में गरज चमक के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है।
रायपुर – प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। मौसम विभाग की तरफ राज्य के अधिकांश जगहों पर मध्यम बारिश होने का आसार है। कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मानसूनी तंत्र अब और मजबूत हो गया है और अच्छी बारिश के आसार है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर ओडिसा और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल के उपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 5.8 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।
देखें जिलेवार बारिश मिली में
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर झमाझम बारिश हुई, तो कई जगहों में गरज चमक के साथ हल्की मध्यम से बारिश हुई है। कुछ जगहों में घंटो भर भारी बारिश हुई। इस तरह की मौसम बने रहने की संभावना है। प्रदेश में लगातार बारिश की संभावना भी बनी हुई है। पेंड्रा रोड में- 1, रायपुर, पेंड्रा में 7, खमरिया, लोरमी, आरंग, कवर्धा में 6, बिरला, लैलूंगा, मरवाही, अभनपुर, रायगढ़, बिलासपुर, माना-रायपुर-यूपी, तिल्दा में 5, जनकपुर, तमनार में 4, धमधा, सहसपुर, लोहारा, साजा, बेमेतरा, बलौदा, सिमगा में 3 मिलीमीटर दर्ज की गई है और कुछ जगहों में इससे कम बारिश हुई है।
यहां बन रही है सिस्टम
उत्तर ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर काम कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ चक्रवर्ती परिषद परिसंचरण और समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका श्री गंगा नगर, रोहतक, लखनऊ, गया, रांची, उतरी ओडिशा और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों पर निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है। वहां से दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। इससे प्रदेश में अधिकांश स्थानों में हल्की माध्यम और एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है।