निगम टीम के सामने महिला ने पेट्रोल छिड़ककर लगा ली आग…फिर जो हुआ…
राजनांदगाव – महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. दिल दहला देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर के लखोली का है. महिला गंभीर रूप से जल गई. उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला के आत्मदाह करने की कोशिश के बाद निगम की टीम मौके से भाग निकली. आसपास के लोगों ने पहले कपड़े और फिर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की.
स्थानीय लोगों ने बताया एक दिन पहले ही महिला ने निगम के अधिकारियों को मौखिक रूप से बताया था कि निगम के कर्मचारी ने ही प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान में रहने के लिए 30 हजार रुपए लिए हैं. उसकी बात को निगम अफसरों ने अनसुना कर दिया था. SP प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि लखोली में नगर निगम द्वारा अटल आवास का निर्माण किया गया है. इस आवास में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है.
SP प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि बिना आवंटन के ही रहने लगे हैं. नगर निगम की टीम ऐसे लोगों का अवैध कब्जा हटाने गुरुवार को लखोली पहुंची थी. यहां महिला यास्मीन बेगम (49) भी अपने 22 साल के बेटे के साथ रहती है. उसे आवास अलॉट नहीं किया गया है, फिर भी वह यहां रह रही है. नगर निगम की टीम ने उसका मकान सील कर दिया. महिला ने घर के बाहर खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की.