Home छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार,...

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इन जिलों में झमाझम बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

30
0

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. एमपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आइए देखतें हैं जिलों के नाम जहां अलर्ट जारी किया गया है

रायपुर /भोपाल – मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के कुछ जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की संभावना भी है.वहीं छत्तीसगढ़ में भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. दोनों प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश से कोई राहत नहीं मिलेगी. बीते 24 घंटे के दौरान चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बारिश हुई.

MP में अब तक इतनी रिकॉर्ड हुई बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 1 जून से अब तक कोटे से 15% बारिश ज्यादा हो चुकी है. वहीं, सिआगर-मालवा, बैतूल, देवास, नीमच, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, विदिशा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर और सागर जिलों में 16 से 25 इंच तक बारिश रिकॉर्ड हुई है.

छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ की बात करें तो मंगलवार को  मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा कई जिलों में बिजली गिरने की संभावना भी जताई है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.