Home छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों...

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

60
0

कोंडागांव – सुरक्षित यातायात को लेकर लगातार जनजागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहा, सोमवार दोपहर को ग्राम बनियागांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में तीन युवकों ने दम तोड़ा।

कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से रायपुर की ओर जाती हुई ट्रक क्रमांक सीजी 07 ए जेड 9918 के चालक ने कोंडागांव से बनियागांव की ओर जाती हुई बाईक क्रमांक सीजी 27 एम 5874 को ग्राम बनियागांव के पास दोपहर लगभग 4 बजे चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार विकास पोयम पिता प्रेमलाल पोयम उम्र 17 वर्ष निवासी सोनाबाल, अमित पोयम पिता राजूराम पोयम उम्र 17 वर्ष निवासी सोनाबाल, कृष्णा सोरी पिता संपत सोरी उम्र 17 वर्ष निवासी सोनाबल ने मौके पर ही दम तोड़ा। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव शिव मंदिर मे हुए सावन सोमवार के आयोजन में हिस्सा लेकर तीनों युवक एक बाइक में सवार होकर ग्राम सोनाबाल लौट रहे थे, उसी दौरान ग्राम बनियागांव के पास इंडेन गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाईक को चपेट में ले लिया,सडक हादसे में मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हुई, तीनों युवकों की गहरी दोस्ती थी ,तीनों युवक सोनाबाल विद्यालय में कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत थे, तीनों दोस्तों की एक साथ मौत से गांव में मातम पसर गया।