Home छत्तीसगढ़ बिना लाइसेंस फर्जी डिग्रीधारी कर रहा था अस्पताल का संचालन, खुद को...

बिना लाइसेंस फर्जी डिग्रीधारी कर रहा था अस्पताल का संचालन, खुद को बताता था गोल्ड मेडलिस्ट

48
0

सरायपाली – सरायपाली में स्थित कुमकुम हॉस्पिटल आज सील कर दिया गया। हॉस्पिटल संचालन के किया शासकीय नियम कानून लागू कर वर्ष 2013 में प्रदेश सरकार ने नर्सिंग होम एक्ट लागू किया था जिसके तहत हॉस्पिटल संचालक को हॉस्पिटल चालू करने के पूर्व ही लाइसेंस लेना पड़ता है, बावजूद इसके सराईपाली में कुमकुम हॉस्पिटल को खुले करीब 3 महीने हो गए बिना लाइसेंस बिना नर्सिंग होम के लिए मुंह चढ़ाते हुए कुमकुम हॉस्पिटल संचालन किया जा रहा था। फर्जी डिग्रीधारी डॉ द्वारा इलाज व ऑपरेशन किया गया।

आपको बता दें कि डॉ प्रवीण कुमार शर्मा अपने को एमबीबीएस एमएस गोल्ड मेडलिस्ट डिग्री धारी बताते हैं जबकि इनका डिग्री जम्मू-कश्मीर और बिहार का है जबकि जानकारी मिल रही है कि छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन है ही नहीं इनकेपास।

आज एसडीएम व तहसीलदार की टीम द्वारा कुमकुम हॉस्पिटल को सील किया गया। सील की कार्रवाई की भनक लगने के पूर्व ही डॉक्टर प्रवीण शर्मा फरार बताए जा रहे हैं। एक हॉस्पिटल स्टाफ कुमारी सुनीता से पूछने पर कहा की पता नही डॉ कहां हैं।

सीएमएचओ महासमुंद डॉक्टर पी कुदेशिया से बात करने पर उनका कहना है कि आवेदन आया है लेकिन लाइसेंस जारी नहीं हुआ है बगैर लाइसेंस हॉस्पिटल संचालन किया जा रहा था। जांच की जायेगी।तहसीलदार सरायपाली का कहना है कि हमें शिकायत मिली थी जिसके आधार पर जांच करने पर पाया गया कि डॉक्टर का फर्जी डिग्री है और डॉक्टर फरार है इसलिए हमने हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है।

यह फर्जी डिग्री लेकर आम आदमी का इलाज ऑपरेशन अन्य अस्पतालों से सस्ते दामों में करता था। गौरतलब है कि इसके उदघाटन में सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद भी शामिल थे।