Home छत्तीसगढ़ CM हाउस में 7 घंटे तक चली लंबी बैठक खत्म, बैठक के...

CM हाउस में 7 घंटे तक चली लंबी बैठक खत्म, बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा…

54
0

कांग्रेस और भाजपा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जी जान से लगी हुई है। दोनों दलों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में बीती देर रात तक छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री निवास पर बड़ी बैठक हुई जो करीब 7 घंटे से ज्यादा समय तक चली।

रायपुर – कांग्रेस और भाजपा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जी जान से लगी हुई है। दोनों दलों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में बीती देर रात तक छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर बड़ी बैठक हुई, जो करीब 7 घंटे से ज्यादा समय तक चली। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर समेत सीनियर नेता मौजूद रहे।

वहीं कई मंत्री और मंडल, आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ये बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा को लेकर की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सहित बाकी नेता भी मौजूद रहे। इसके साथ ही मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम, मंडल और आयोग में पदाधिकारियों को रिपीट करने या मौका देने का निर्णय समय आने पर पार्टी करेगी। यह केवल मीडिया में ही चर्चा का विषय है।

कांग्रेस और भाजपा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जी जान से लगी हुई है। दोनों दलों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में बीती देर रात तक छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर बड़ी बैठक हुई, जो करीब 7 घंटे से ज्यादा समय तक चली। बैठक में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर समेत सीनियर नेता मौजूद रहे।

‘पीएम के दिमाग में कुलबुला रहा चुनावी का कीड़ा’
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बयान पर सीएम भूपेश ने कहा है कि घटना किसी भी प्रदेश में घट सकती है, लेकिन उसके बाद सरकार ने निर्णय क्या लिया ये महत्वपूर्ण है। मणिपुर के घटना को दबाने के लिए क्या मणिपुर में जो बीजेपी की नाकामी है, उसे छुपाने के लिए आप कभी राजस्थान का तो कभी छत्तीसगढ़ का नाम ले रहे हैं। इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। मतलब साफ है आप के दिमाग में केवल चुनाव का कीड़ा कुलबुला रहा है। स्थिति को आप डाइवर्ट करने की कोशिश मत करिए, जो गलतियां हैं, उसे स्वीकार करिए।