Home छत्तीसगढ़ देवभोग में पहली बार हाथी ने दिया दस्तक,पुलिस और वन विभाग के...

देवभोग में पहली बार हाथी ने दिया दस्तक,पुलिस और वन विभाग के 100 अधिकारी कर्मचारी तैनात

317
0

मैनपुर के गांव में हाथियों के दल ने मचाया कहर, ग्रामीणों के मकानों को तोड़ा,जान बचाने छतो के उपर चढ़े लोग

गरियाबंद – गरियाबंद जिले के मैनपुर से लेकर देवभोग तक आज दिनभर हाथी की ही चर्चा होती रही पहली बार देवभोग नगर के भीतर ओडिशा के रास्ते एक हाथी घुस गया है जो 500 मीटर के परिधि में सुबह से चक्कर लगा रहे है और हाथी को देखने भारी भींड उमड़ पड़ी है हाथी गुस्से में भीड को दौडाने की कोशिश कर रहा है।

ग्रामीणों की सुरक्षा और हाथी को सुरक्षित जंगल तक पहुंचाने पुलिस और वन विभाग के 100 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी हाथी मित्रदल के सदस्य तैनात है।

वही दुसरी ओर मैनपुर के छिन्दौला गांव में हाथियों ने ग्रामीणों के मकानो में तोड़फोड़ किया है, फसल को नुकसान पहुचाया है, एसडीओं राजेन्द्र सोरी के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मुस्तैद नजर आ रहे है।