Home देश PM मोदी का मणिपुर पर बयान, कहा -मेरा हृदय आज पीड़ा से...

PM मोदी का मणिपुर पर बयान, कहा -मेरा हृदय आज पीड़ा से भरा है,140 करोड़ देशवासी शर्मसार

36
0

नई दिल्ली – मणिपुर से एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते दिख रही है. हालांकि वीडियो 4 मई का है लेकिन इसके सामने आने के बाद एक बार फिर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच, मणिपुर हैवानियत मामले का मुख्य आरोपी खेयरेम हेरादास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फॉरम (ILTF) का दावा है कि वीडियो में दिख रहीं दोनों महिलाएं कुकी समाज की हैं. संगठन का दावा है कि मैतेई समुदाय की भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर पहले सड़क पर घुमाया और फिर खेत में ले जाकर उनका गैंगरेप किया. महिलाओं का वीडियो वायरल होने के बाद लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पुरुष असहाय महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते दिखे. जबकि महिलाएं रोती और गुहार लगाती नजर आईं. बताया जा रहा है कि ये घटना 4 मई की है. ‘इंडिजीनियस ट्राइबल लीडर्स फॉरम’ के मुताबिक, ‘घृणित’ घटना राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुआ ।

पीएम मोदी ने मणिपुर की घटना का जिक्र किया

संसद का मानसून सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने मणिपुर की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरा हृदय आज पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है। पाप करने वाले कितने हैं और कौन हैं ये अपनी जगह है।उन्होंने कहा, ‘ये बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा है। सभी मुख्यमंत्रियों से कहता हूं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत करें। माताओं-बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएं।