प.अरविन्द मिश्रा रायपुर – ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-गोचर का खास महत्व माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन को गोचर कहा जाता है. इनके स्थान बदलने का प्रभाव राशियों पर भी पड़ता है. साल 2023 के अंत में राहु-केतु में अपनी चाल बदलने वाले हैं. राहु और केतु वक्री यानी उल्टी चाल चलते हैं. अभी राहु मेष में और केतु तुला राशि में विराजमान हैं.
30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 33 मिनट पर राहु मेष राशि से निकलकर मीन राशि में जाएगा. वहीं केतु इसी समय तुला राशि से निकलकर कन्या राशि में गोचर करेगा. राहु-केतु के इस राशि परिवर्तन से कुछ राशियों के दिन-दिशा बदल जाएंगे. इन राशि के जातकों के राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलेगी. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
वृषभ राशि
ज्योतिषियों के अनुसार अशुभ ग्रह राहु-केतु के राशि परिवर्तन से सबसे ज्यादा फायदा वृषभ राशि के लोगों को होने वाला है. इस राशि के लोग राहु-केतु की अशुभ छाया से बाहर आ जाएंगे. इस राशि के जातकों को हर काम में सफलता मिलेगी. आपकी खराब आर्थिक स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा. इस राशि के जो लोग साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें कारोबार में लाभ मिलेगा.
वृषभ राशि के जो जातक नौकरी में हैं उनके प्रमोशन के भी योग बन सकते हैं. राहु-केतु का गोचर वृषभ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. खासकर धन के मामले में यह समय बहुत शुभ रहने वाला है. इस राशि के अविवाहितों जातकों के जल्द विवाह के योग बनेंगे.
सिंह राशि
राहु- केतु का गोचर सिंह राशि वालों के लिए बहुत लाभदायक रहेगा. राहु-केतु के राशि परिवर्तन से आपकी किस्मत चमक जाएगी. सिंह राशि वालों को रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. करियर और कारोबार में आपको मन मुताबिक सफलता मिलेगी. राहु-केतु के गोचर से आपको भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा और आपके सभी बिगड़े काम बनने लगेंगे. नौकरी में आपको उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है.
राहु-केतु के राशि परिवर्तन से सिंह राशि के जातकों को करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. कारोबार से जुड़े लोगों को भी कोई बड़ी डील मिल सकती है. इस राशि के लोगों के विदेश यात्रा के भी योग हैं. आपके लिए यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे.