Home छत्तीसगढ़ RSU में BCA फर्स्ट ईयर में 80 प्रतिशत छात्र फेल: NSUI ने...

RSU में BCA फर्स्ट ईयर में 80 प्रतिशत छात्र फेल: NSUI ने खोला मोर्चा, दोबारा परिणाम जारी करने सौंपा ज्ञापन

43
0

रायपुर – बीसीए फर्स्ट ईयर में खराब रिजल्ट को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार को रविशंकर शुक्ल विश्विविद्यालय का घेराव किया। बड़ी संख्या में छात्र नेता काले कपड़े पहनकर विश्वविद्यालय पहुंचे। यूनिवर्सिटी प्रसासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रिजल्ट को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पेपर की जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। कुलपति को ज्ञापन सौंपकर दोबारा परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की। इस पर कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया कि 7 दिन के भीतर परिणाम की जांच कराई जाएगी। 

एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल, रायपुर जिला महासचिव रजत ठाकुर के नेतृव में पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। उन्होंने बताया कि बीसीए फर्स्ट ईयर के परिणाम में 80% छात्र अनुत्तीर्ण हो गए हैं, जिसे लेकर आज कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया। इस पर कुलसचिव ने 7 दिनों के भीतर पुनः परिणाम की जांच कराने की बात कही है। 

छात्र नेता रजत ठाकुर का कहना है कि बीसीए फर्स्ट ईयर के 810 छात्रों में 359 छात्र फेल हो गए हैं। वहीं 284 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री आई है। रिजल्ट इतना खराब है कि करीब 20 फीसदी छात्र ही पास हुए हैं। वहीं पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के परिणाम में देरी की जा रही है । छात्र नेताओं ने बताया कि कई कॉलेजों में परीक्षा के बाद ऑनलाइन रिवेल फॉर्म भरने के ऑप्शन भी वेबसाइट में नहीं दिख रहे हैं। एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि बीसीए के परिणामों में जल्द से जल्द सुधार नहीं हुआ, तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय का दोबारा घेराव करेगी।