Home छत्तीसगढ़ 3 बच्चों की कुएं में गिरने से मौत, अमरूद तोड़ने पेड़ पर...

3 बच्चों की कुएं में गिरने से मौत, अमरूद तोड़ने पेड़ पर चढ़े थे, अचानक डाली टूटकर कुएं में गिरी

34
0

रायपुर के आरंग में दर्दनाक हादसा हुआ. तीन मासूम बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे. तभी डाली टूट गई और बच्चे अमरूद के पेड़ से लगे कुएं में गिर गए.

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों मासूमों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना राजधानी रायपुर की आरंग विधानसभा क्षेत्र की है। तीनों बच्चों में दो सगे भाई बहन थे और एक उनका चचेरा भाई था। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

घटना की जानकरी देते हुए आरंग थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुरने बताया कि, मरने वालों में केशर साहू (उम्र 08 वर्ष), उल्लास साहू (5 वर्ष) पिता सोमनाथ साहू सगे भाई-बहन है। वही पेयस साहू (04 वर्ष) सोमनाथ के भाई जितेंद्र का बेटा था। तीनों मासूम घर से लगे ब्यारा में अमरूद तोड़ रहे थे। वही यह दिलदहला देने वाला हादसा घटित हुआ।

ब्यारा में एक बड़ा अमरुद का पेड़ है और उससे थोड़ी दूर पर एक बड़ा सा कुआं है। इसी पेड़ पर चढ़कर तीनों मासूम अमरुद तोड़ रहे थे। अमरुद की एक डाल कुएं के ऊपर तक पहुंची थी जिसके टूटने से बच्चे सीधे कुएं में जा गिरे और कुएं में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। परिवार के लोगो को किसी अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद कुएं की तलाशी ली गई। जहां पर तीनों मासूम मृत पाए गए, तीनो मासूमो के शव का पोस्टमार्टम  कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वही इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।