कोलकोता – पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव में 73 हजार से अधिक सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के साथ 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
बीएसएफ ने कहा- संवेदनशील इलाकों की नहीं मुहैया कराई गई सूची
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बयान में कहा कि उसने एसईसी को एक पत्र भेजा है। संवेदनशील बूथों के बारे में एसईसी का दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जानकारी साझा नहीं की गई। इसके अलावा, जिन स्थानों पर राज्य पुलिस तैनात है, वहां भारी हिंसा की घटना हुई हैं। अगर संवेदनशील इलाकों की उचित सूची मुहैया कराई गई होती तो केंद्रीय बलों की तैनाती आसान हो जाती।
व्यक्ति के सिर लगा बम, मृत होने की आशंका: एसडीपीओ
दक्षिण 24 परगना जिले के फूल मलांचा में कथित विस्फोट पर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) दिबाकर दास ने कहा, “एक व्यक्ति के मृत होने का संदेह है और डॉक्टरों द्वारा अभी तक मृत घोषित नहीं किया गया है। बम पीड़ित के सिर पर लगा।
पुरुलिया में मतदान केंद्र पर बैलेट बॉक्स में डाला गया पानी
इस दौरान, पुरुलिया एक नंबर ब्लाक का अंतर्गत गाड़ाफुसड़ा जूनियर हाई स्कूल का 16 नंबर मतदान केंद्रों में एक व्यक्ति ने बैलट बॉक्स में पानी डाल दिया। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स भी पहुंची। जांच के लिए वे सीसी कैमरा लेकर लेकर गए। जांच पड़ताल के बाद चुनाव आयोग ने इस मतदान केंद्र में मतदान की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।
रविशंकर प्रसाद ने पूछा- कोई चुनाव होगा तो लाश गिरना जरूरी है क्या?
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “बंगाल में आज जो पंचायत चुनाव हो रहे हैं, उसमें हिंसा का तांडव हो रहा है। अभी तक एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। ममता जी आपने अपने बंगाल को कहां पहुंचा दिया? एक समय बंगाल लोकतंत्र की जननी थी। राष्ट्रीय जागरण का केंद्र था। सुभाष चंद्र बोस, रवींद्र नाथ टैगोर और ईश्वर चंद्र विद्यासागर का बंगाल…कोई चुनाव होगा तो लाश गिरना जरूरी है क्या?”
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और भाजपा के राज्य प्रभारी मंगल पांडे के साथ फोन पर चुनावी हिंसा को लेकर बातचीत की।
भाजपा ने राज्य चुनाव आयोग पर लगाया आरोप
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने दावा किया कि राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) तृणमूल कांग्रेस सरकार के निर्देश के अनुसार काम कर रहा है और यह अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन करने में विफल रहा है। उन्होंने कहा, ‘आज जिस तरह से वे मतदान करा रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है। कई बूथों पर केंद्रीय बल नहीं हैं, जबकि कुछ में राज्य पुलिस भी नदारद है। मेरे पास तस्वीरें और वीडियो हैं जहां सीसीटीवी तारों से भी जुड़े नहीं थे। इससे वास्तव में उपद्रवियों को हिंसा करने में मदद मिली।’
टीएमसी ने जारी किया बयान
तृणमूल कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि आठ जून को पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद से 27 लोगों की मौत हुई है और उनमें से 17 तृणमूल से हैं, जो कुल मौतों का 60 फीसदी से अधिक है।उन्होंने कहा, ‘अगर तृणमूल वास्तव में हिंसा भड़का रही होती, जैसा कि मीडिया आरोप लगा रहा है, तो उनके अपने कार्यकर्ताओं को निशाना क्यों बनाया जाएगा और उनकी हत्या क्यों की जाएगी? विपक्ष ने हार मान ली है और अब मीडिया में अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करते हुए इस कहानी को आकार देने की कोशिश कर रहा है कि हिंसा ने चुनाव को कैसे प्रभावित किया।’ बयान में कहा गया है कि पूरे पश्चिम बंगाल में 60,000 से अधिक बूथ हैं, लेकिन केवल 60 बूथों पर मतदान प्रक्रिया के दौरान व्यवधान देखा गया।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान कूच बिहार ज़िले में दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी।
मतदान शुरू होने के बाद पहली बार बोले चुनाव आयुक्त
चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा ने कहा कि जो भी शिकायत आ रही हैं, उस पर तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ जगह अशांति की खबरें आ रही हैं। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार ही हमने केंद्रीय बलों की तैनाती की है। हमारे कंट्रोल रूम चौबीस घंटे काम कर रहे हैं। हर शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है।
गुंडों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है टीएमसी: सुकांत मजूमदार
बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बालूरघाट से भाजपा के सांसद सुकांत मजूमदार को धमकी दी गई है। उन्होंने कहा, मुझे धमकी दी गई। सुरक्षाबलों ने भीड़ से बचाया। सुकांत मजूमदार ने कहा, मुझे धमकी दी गई। तृणमूल गुंडों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है।
रघुनाथ गंज में बम धमाके, लोगों में दहशत
पंचायत चुनाव के बीच बंगाल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। यहां के रघुनाथ गंज में लगातार बम धमाकों की आवाज सुनी जा रही है, जिससे लोगों में दहशत है। बालुरघाट के गंगाधरपुर में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं में हाथापाई हुई है, जिसके बाद बालुरघाट के सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को सुरक्षा अधिकारियों ने अपनी सुरक्षा में ले लिया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में पूरी तरह गुंडागर्दी चल रही है।
पंचायत चुनाव में भारी हिंसा के बीच मतदान, 12 की मौत
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव का मतदान भारी हिंसा के बीच जारी है। पूरे राज्य भर से जगह-जगह हिंसा, आगजनी, पथराव की खबरें आ रही हैं। राज्य में शनिवार सुबह सात बजे पंचायत चुनाव शुरू होने के बाद से दोपहर तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और मध्यरात्रि से चुनाव संबंधी कथित हिंसा में तीन अन्य लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में पंचायत चुनावों के दौरान 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में पांच टीएमसी और एक-एक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं। उनके अलावा हिंसा में निर्दलीय पार्टी के समर्थकों की भी मौत हुई है।
कांग्रेस नेता ने HC से पंचायत चुनाव को अमान्य घोषित करने की मांग की
कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन देकर उस याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया है जिसमें पश्चिम बंगाल में हिंसा और हत्याओं के कारण शनिवार को होने वाले पंचायत चुनावों को अमान्य घोषित करने की मांग की गई है।
दिनहाटा में बैलट बॉक्स पर फेंका गया पानी
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार स्थित दिनहाटा में इंद्रेश्वर प्राइमरी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में अचानक ही मतदान रोकने की नौबत आ गई। यहां उपद्रवियों ने एक बैलट बॉक्स पर ही पानी फेंक दिया। इसके बाद चुनाव अधिकारियों ने एहतियातन मतदान रुकवाया।