Home देश पति संग विवाद पर PCS अफसर ज्योति मौर्य ने रखा अपना पक्ष,...

पति संग विवाद पर PCS अफसर ज्योति मौर्य ने रखा अपना पक्ष, वायरल हो रहीं चैट को लेकर ये कहा

50
0

पति आलोक मौर्य के साथ विवाद को लेकर यूपी की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने अब अपना पक्ष रखा है.खास बातचीत में उन्होंने वायरल हो रहीं चैट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बरेली – बता दें कि ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. पति आलोक मौर्या का आरोप है कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अवैध संबंध है. आलोक मौर्य का आरोप है कि उनकी पत्नी ज्योति ने अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उसके हत्या की साजिश रची है.

बातचीत में पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य ने कहा…

“मेरे पति के साथ चीजें नहीं सही चल रहीं. बहुत सारी दिक्कतें हैं. मैंने पहले से ही डिवोर्स का केस आगे बढ़ा रखा है. मैं अपने तरीके से डिवोर्स केस में ही जा रही हूं. इससे इतर मेरा कुछ नहीं है.”

पति आलोक मौर्य द्वारा शेयर किए गए कथित व्हाट्सएप चैट्स पर ज्योति ने कहा, “इसमें पहले से ही मेरे पति के खिलाफ आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज है, मई महीने का ही है. उसमें पुलिस जो भी तथ्य इकट्ठा करना चाहेगी वो करेगी.”

पति द्वारा हत्या के आरोप पर पीसीएस अधिकारी ने कहा,

“यह जांच का विषय है. हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, जहां जरूरी है वहां हमने अपनी बातें रखी हैं.”

यहां समझिए ज्योति और आलोक के बीच विवाद की पूरी कहानी

पिछले कुछ दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपे विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ केस भी दर्ज करवाएं हैं. बता दें कि ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. वहीं, दोनों के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने के साथ-सतह मीम्स बना रहे हैं.

ज्योति मौर्य की ये है पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी चक्की की दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति की शादी तब हुई जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं. बता दें कि साल 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है, उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई. क्योंकि ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. फिर साल 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ. 2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16 वीं रैंक हासिल की.

वर्तमान में ज्योति बरेली में हैं तैनात

कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में वह बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. ऐसा बताया गया है कि जब ज्योति मौर्य सफल हुईं तो उन्होंने इसका श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था. पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. ज्योति मौर्य की शादी के बाद उन्हें जुड़वा बेटियां भी हुईं, जो मौजूदा समय में उनके साथ रह रही हैं.

ये है आलोक मौर्य की कहानी

वहीं, अगर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य के बात करें, तो वह मोरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे, जो कौशांबी में रिटायर होने के बाद प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर की. ग्रेजुएशन भी यहीं पर किया और परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार, आलोक मौर्य ने अपनी पहली नौकरी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. उसी दौरान इन्होंने पुलिस विभाग में भी नौकरी हासिल की, लेकिन किसी कारणवश वहां नहीं गए. मौजूदा समय में पंचायती राज विभाग, प्रतापगढ़ में आलोक कुमार मौर्य की पोस्टिंग है.

SDM ज्योति मौर्य का अफेयर: पहली बार सामने आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, PCS अफसर से रिश्ता के सवाल पर ये कहा

महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से जब ज्योति मौर्या प्रकरण से संबंधित सवाल पूछे, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी में बैठकर चले गए। बाद में होमगार्ड डीआईजी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह ज्योति मौर्या और उनसे जुड़े किसी प्रकरण को वह नहीं जानते हैं।