Home देश हादसा – सड़क पर पलटी होंडा सिटी और पास रखे फोन ने...

हादसा – सड़क पर पलटी होंडा सिटी और पास रखे फोन ने भेज दिया मदद का सिग्नल, लेकिन…

45
0

अब फोन केवल आपके बात करने काम नहीं आता है बल्कि जान बचाने के भी काम में आता है। अगर आप मुसीबत में हों तो फोन SOS के जरिए इमरजेंसी कंटैक्ट से संपर्क कर आपको मुश्किल से निकाल सकता है।

नई दिल्ली – मौजूदा वक्त में तकनीक आपकी जिंदगी में रच-बस गया है। कई बार ये तकनीक आपकी जान भी बचा देती है। हाल के दिनों में मोबाइल बनाने वाली कंपनियां कई ऐसी टेक्नोलॉजी से फोन को लैस कर रही हैं, जो मुसीबत के वक्त आपके काम आ सकती है। एक ही ऐसी ही तकनीक है क्रैश डिटेक्शन तकनीक। IOS और ऐंड्रॉयड दोनों ही तरह के फोन में यह मौजूद है।

दरअसल, गुरुग्राम में एक कार दुर्घटना के ठीक बाद आईफोन के जरिए तड़के 4.59 मिनट पर इमरजेंसी SOS कॉल पुलिस के पास गई थी और नजदीक के पुलिस स्टेशन को इस दुर्घटना के बारे में अलर्ट किया था। इस घटना के 10-12 मिनट के अंदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि, दुर्भाग्य से इस घटना में कार के चालक की मौत हो गई। अगर चालक के जरा भी जान बचने की उम्मीद होती तो उसके फोन अपने मालिक की जान बचाने की अधिकतम कोशिश तो कर ही दी थी। इस तकनीक के जरिए पुलिस को जिस तेजी से मैसेज मिला वह इसके महत्व को दिखाता है।

कैसे काम करता है SOS सिस्टम

दरअसल, इस तकनीक को आपको अपने फोन पर एक्टिवेट करना होता है। इसमें आपको स्थानीय इमरजेंसी नंबर, अपने इमरजेंसी कंटैक्ट नंबर को एड करना होता है। एक्टिवेट होने के बाद फोन खुद से स्थानीय इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर लेगा। फोन के जरिए आपका लोकेशन इमरजेंसी सर्विस को देता है। इसके तुरंत बाद फोन आपके इमरजेंसी कंटैक्ट को टेक्स्ट मैसेज के जरिए भी जानकारी देता है।

आईफोन 14 में आ गई है नई तकनीक

एपल की आईफोन-14 सीरीज में क्रैश डिटेक्शन फीचर को भी शामिल किया गया है। इसमें ऐसी तकनीक है जो बिना मोबाइल नेटवर्क और वाई- फाई नेटवर्क के सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी SOS मैसेज और कॉल करता है। अगर ये फोन आपके कार क्रैश, अचानक कार के रुकने, तेज आवाज, एयर प्रेशर चेंज होने को डिटेक्ट करता है इसका SOS मोड एक्टिव होता है। अगर आप जवाब देने की स्थिति में नहीं होते हैं फोन खुद कॉल कर लेता है। ये सैटेलाइट के जरिए भी SOS कॉल भेजता है। हालांकि, ये तकनीक अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।

आईफोन में इमरजेंसी कंटेक्ट एड करने का तरीका

-हेल्थ ऐप खोलिए, वहां अपने प्रोफाइल पिक्चर को टैप करें।
-मेडिकल आईडी पर टैप करें।
-एडिट पर टैप करें और इसके बाद इमरजेंसी कंटैक्ट को स्क्रॉल करें।
-कंटैक्ट नंबर पर टैप करें इसके बाद रिलेशनशिप एड करें।
-डन पर टैप करें और चेंज सेव कर लें।