राजधानी रायपुर पहुंचे पीएम मोदी, बीजेपी नेताओं ने किया भव्य स्वागत, सभा स्थल के लिए रवाना
रायपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। वायुसेना का विमान रायपुर एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से पहुंचे। पीएम मोदी थोड़ी देर में हेलीकाप्टर से सभा स्थल के लिए उड़ान भरेंगे। पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी के साथ छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल में कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम में पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ पांच केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे। प्रधानमंत्री मोदी के रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा की पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।
एयरपोर्ट नहीं जाएंगे सीएम भूपेश बघेल
पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में रायपुर पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित कई बड़े नेता एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पीएम मोदी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट नहीं जाएंगे। सीएम बघेल सीधे रायपुर के साइंस कालेज मैदान स्थित सभास्थल पहुंचेंगे और वहां पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
बारिश ने बढ़ाई समस्या, सभास्थल में भरा पानी
PM in Raipur: पीएम मोदी की रायपुर के साइंस कालेज मैदान में होने वाली रैली से पहले लगातार हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है। रायपुर के साइंस कालेज मैदान स्थित सभास्थल में पानी भर गया है। जिसे मैदान से बाहर करने का काम जारी है। बतादें कि पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए छाता ले जाना वर्जित है।
पीएम मोदी की रायपुर जनसभा पर मौसम की मार
PM Modi Visit Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर रैली से पहले छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। रायपुर में देर रात से मौसम बिगड़ा हुआ है। लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी रायपुर में बारिश के आसार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायपुर में 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंच रहे पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
पीएम मोदी की सुरक्षा में जमीं से आसमान तक नजर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात जुलाई को रायपुर प्रवास को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। यहां छह लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। पहले लेयर में एसपीजी के कमांडो मोर्चा संभालेंगे। इनकी संख्या लगभग 80 होगी। बम निरोधक दस्ता और एंटी सबोटाज की टीम कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेगी। इनके अलावा एक आइजी, चार डीआइजी, 20 एसपी स्तर के अधिकारी, 50 डीएसपी और 150 इंस्पेक्टर भी हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री राजधानी रायपुर में शुक्रवार को 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे।