दुर्ग – भिलाई में मंगलवार को दो पक्षों में मूर्ति तोड़ने की बात पर विवाद हो गया। मूर्ति तोड़ने की सूचना पर बजरंग दल और भाजपा के लोग इकट्ठा हो गए। और मूर्ति तोड़ने के विरोध में शहर का पैदल नगर भ्रमण किया। इसी दौरान मुस्लिम पक्ष के लोगों से विवाद हो गया। दरअसल मामला पूर्व में मस्जिद रोड में स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की मूर्ति स्थापित की गई थी। उस दौरान कांग्रेस पार्षद मन्नान गफ्फार ने मूर्ति लगाने का विरोध किया था। उस मूर्ति स्थापना के दौरान भी दो धर्म के लोग आगे आ गए थे।
छावनी पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बुधवार की सुबह शांति कायम करने के लिए बैठक बुलाई है। इसके सिटी एसपी संजय ध्रुव सहित तीन थाना प्रभारियों की ड्यूटी भी मौके पर लगाई गई है। पुलिस ने क्षेत्र में पैदल मार्च भी किया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया की, रात को नशेड़ी युवकों द्वारा तलवार से मूर्ति पर वार करने की बात सामने आई है। अपराधी किसी भी धर्म का हो उस पर कार्रवाई की जा रही है। पर दो धर्मों को इस लड़ाई से जोड़ना गलत है। धार्मिक उन्माद वाला कोई मामला नहीं है।