Home छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित दुर्गम पहाड़ी के ग्राम आमामोरा मोटर सायकल से पहुंचे गरियाबंद...

नक्सल प्रभावित दुर्गम पहाड़ी के ग्राम आमामोरा मोटर सायकल से पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले

142
0

सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, शासन के योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने पहुंचे जिला प्रशासन

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 36 किमी दूर दुर्गम पहाड़ी के ऊपर बसे विशेष पिछड़ी जनजाति ग्राम ओड़, आमामोरा में लंबे वर्षो के बाद जिला प्रशासन के अफसर पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपने बीच जिले के युवा कलेक्टर एवं युवा पुलिस अधीक्षक को पाकर खुशी से गदगद हो गये ज्ञात हो कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बड़े जनप्रितिनिधि और बड़े अफसरो का दौरा नही हो पाता साथ ही अनेक मुलभुत समस्याओं से इस क्षेत्र के ग्रामीण जूझ रहे है लेकिन आज सोमवार को गरियाबंद जिले के कलेक्टर एवं एसपी व अन्य विभाग के आला अफसर स्वयं शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और ग्रामीणों की समस्याओं की समाधान के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नही था जिला प्रशासन के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में अब विकास को लेकर उम्मीद देखने को मिल रही है।

26 किमी मोटर सायकल से पहुंचे कलेक्टर, एसपी

उबड़-खाबड़, नदी-नाले, पथरीली पहाड़ी एवं कच्ची पगडंडियों से मोटर सायकल में 26 किलोमीटर की दूरी तय कर गरियाबंद जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले, वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, सीआरपीएफ के सीईओ वी.के. सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने आदिवासी बाहुल्य एवं सघन वनों के बीच बसे ग्राम आमामोरा पहुंचे। अपने बीच जिले के सबसे बड़े अधिकारियों को देखकर ग्रामीण गदगद हुए।

उल्लेखनीय है कि यह ग्राम मुख्यमार्ग से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां लगभग 110 परिवार निवास कर रहे हैं। जिले में विकास की गति को तीव्रता प्रदान करने कलेक्टर आकाश छिकारा ने पदभार ग्रहण के उपरांत लगातार दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर विकास कार्यों एवं नागरिकों की मूलभूत सुविधाों का स्वयं जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सुबह कलेक्टर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अचानक आमामोरा ग्राम पहुंचे।

शाला प्रवेश उत्सव में बच्चो को गणवेश और पाठ्य पुस्तक का किया वितरण

ग्राम आमामोरा में शाला प्रवेशोत्सव तथा स्वास्थ्य परीक्षण एवं सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नवप्रवेशी बच्चों को पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा स्कूल बैग, पुस्तक-कापी, खेल सामग्री, टिफिन, पानी बॉटल सहित अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। इसी तरह ग्रामीणों को छाता सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा 31 हितग्राहियों को उड़द बीज पैकेट, उद्यानिकी विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट बीज एवं खाद्य विभाग द्वारा 14 हितग्राहियों राशन कार्ड वितरण किया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं सामग्री वितरण शिविर का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाईयां एवं सामग्री वितरण करे। बारिश के मौसम को ध्यान में रखकर आवश्यक दवाईयां ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से आत्मीयता से चर्चा

इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से आत्मीय चर्चा करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये। शासन-प्रशासन द्वारा आप लोगों के बेहतरी के लिए कार्य किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने गांव के बच्चों से बात करते हुए सभी बच्चों को स्कूल, छात्रावास में जाने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी। उन्होंने गांव के बुजुर्ग बरातु राम, रूपा मेघवाल एवं अन्य लोगों से चर्चा कर वृद्धावस्था पेंशन, राशन सहित उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस पर लोगों ने बताया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कलेक्टर ने सभी पात्र परिवारों को वन अधिकार पट्टा, सहित सभी पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड जारी करने के निर्देश भी दिये।

पुलिस अधीक्षक कांबले ने कहा जो भी समस्या हो ग्रामीण बेझिझक बताये

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले ने कहा कि जिला प्रशासन आपके गांव तक पहुंची है। उन्हें अपनी मांग एवं समस्याओं से जरूर अवगत कराये। यहां से जिला मुख्यालय गरियाबंद लगभग 70 किलोमीटर दूर पर है। आप सभी लोगों के लिए जिला मुख्यालय आ पाना मुश्किल रहता है, इस कारण प्रशासन आप लोगों की समस्याएं जानने पहुंची है। उन्होंने कहा कि आप लोग पुलिस को अपना मित्र समझे और सहयोग करे। इसके अलावा वनमण्डलाधिकारी मणिवासगन एस तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने भी ग्रामीणों से चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अविनाश भोई, जनपद सीईओ गरियाबंद नरसिंग ध्रुव, वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी, रेंजर अमरसिंह ठाकुर, बैकुण्ठ ठाकुर, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।