Home देश महाराष्ट्र – शरद पवार को भनक भी नहीं लगी और अजित ने...

महाराष्ट्र – शरद पवार को भनक भी नहीं लगी और अजित ने बुला ली NCP की बैठक; महाराष्ट्र में फिर चढ़ा सियासी पारा

35
0

यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि वह नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं और पार्टी संगठन के लिए काम करना चाहते हैं।

मुंबई – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने रविवार को मुंबई में अपने आधिकारिक आवास पर पार्टी के कुछ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की। जबकि, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पुणे में थे। शरद पवार ने कहा कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के रूप में अजीत पवार विधायकों की बैठक बुला सकते हैं।

यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि वह नेता प्रतिपक्ष के पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं और पार्टी संगठन के लिए काम करना चाहते हैं। अजित पवार के आधिकारिक आवास ‘देवगिरि’ पर हुई बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल और पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले मौजूद थीं, जबकि प्रदेश पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटिल मौजूद नहीं थे।

बैठक में कुछ विधायक भी मौजूद थे। बैठक का एजेंडे का अभी पता नहीं चला है। इस बीच, शरद पवार ने पुणे में पत्रकारों से कहा कि उन्हें मुंबई में होने वाली बैठक की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, छह जुलाई को मैंने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है और इसमें पार्टी से जुड़े फैसलों पर चर्चा की जाएगी। एनसीपी प्रमुख ने यह भी कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर अजित पवार विधायकों की बैठक बुला सकते हैं।