मानसून में सब्जियों के दामों में आग लग गई है। लोकल सब्जियों की आवक खत्म होने से बाहरी राज्यों से महंगी सब्जियां मंडियों में पहुंच रही हैं। थोक मंडी में भाव ज्यादा होने के कारण छोटी स्थानीय मंडियों रेहड़ी, ठेलों, दुकानों और फुटपाथ पर बिकने वाली सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं।
रायपुर – बीते 15 दिनों में सब्जियों के दामों में तेजी से उछाल आया है। सब्जियों के दाम 3 गुना तक बढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा दाम टमाटर और अदरक के चढ़े हैं। टमाटर 120 किलो, अदरक 200 रुपए किलो, भिंडी, ग्वार फली, करेला, बींस और ब्रोकली 40 से 80 रुपए किलो तक बिक रहे हैं। सब्जियों के बढ़े दामों के कारण किलो की बजाय सब्जी वाले पाव के हिसाब से कई सब्जियों के दाम ग्राहकों को बताने लगे हैं।
जैसे टमाटर 30 रुपए पाव, अदरक 50 रुपए पाव, भिंडी 15 रुपए पाव, ग्वार फली 20 रुपए पाव, करेला 20 रुपए पाव। दाम कम नजर आएं और किलो के भाव बताने पर ग्राहकों को सदमा ना लगे इसलिए यह ट्रिक अपनाई जा रही है। राजस्थान की मंडियों में कीमतें बढ़ने और डिमांड ज्यादा होने से टमाटर लाल हो गया है। प्रदेश के प्रमुख शहरों में खुदरा और फुटकर में टमाटर के भाव इस प्रकार हैं-
शास्त्री बाजार में थोक में के भाव
रायपुर की सबसे बड़ी थोक भाव वाली सब्जी मंडी शास्त्री बाजार जहां से प्रदेशभर की सब्जी मंडियों और सब्जी व्यापारियों के यहां सब्जियां सप्लाई होती हैं। वहां भी सब्जियों के दामों में बड़ी तेजी आई है। पूरे प्रदेश में इसी मंडी से माल सप्लाई होता है। रायपुर के बड़े होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट भी यहीं से सब्जियां लेते हैं। आज मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक व्यापारिक भाव और बढ़े हैं।
शास्त्री बाजार सब्जी मंडी अध्यक्ष राहुल तवंर ने बताया कि टमाटर के अदरक के भाव आसमान छू रहे हैं। आज मंडी में टमाटर 120 से 80 रुपए प्रति किलो तक थोक भाव में बिका। टमाटर के भावों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। खुदरा बाजार में टमाटर 120 रुपए किलो तक बिक रहा है। । लोकल क्षेत्रों से टमाटर की आवक खत्म हो चुकी है। इसलिए टमाटर की आवक अन्य प्रदेशों से मंडी में हो रही है। वहीं अदरक बेंगलुरु से आ रही है। अदरक की फसल कमजोर होने से अदरक के दामों में भी काफी तेजी है। आने वाले दिनों में सब्जियों के कारण महंगाई बढ़ेगी और सब्ज़ियों के भावों मे तेजी रहेगी। जिसका सीधा-सीधा भार आम उपभोक्ता पर पड़ेगा। मुहाना मंडी में सब्जियों के थोक भाव इस प्रकार हैं।