Home छत्तीसगढ़ निधन – स.भजन सिंह होरा

निधन – स.भजन सिंह होरा

130
0

रायपुर – सिख समाज के वरिष्ठ व समाज सेवी भारत किराया भंडार के संचालक स. भजन सिंह होरा (65 वर्ष) का शुक्रवार को निधन हो गया, वे भूपेंद्र सिंह होराके पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान श्यामनगर से कल शनिवार सुबह 11 बजे निकलेगी, अंतिम संस्कार मारवाड़ी मोक्षधाम में किया जायेगा। सिक्ख समाज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि व्यक्त की है।