आंगनबाड़ी, तहसील कार्यालय, गोठान, आश्रम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश
मैनपुर – गरियाबंद जिले के नव पदस्थ युवा कलेक्टर आकाश छिंकारा आज गुरूवार को पहली बार मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कलेक्टर के प्रथम दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला में हड़कंप मचा हुआ है।
आज मैनपुर के सभी शासकीय दफ्तरो में अधिकारी बकायदा मुस्तैद दिखाई दे रहे है कलेक्टर आकाश छिंकारा ने तहसील कार्यालय, आदर्श गोठान भाठीगढ़, आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के बाद सीधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर पहुंचे और यहां सभी वार्डो का निरीक्षण किया, अस्पताल में मरीजो से उनका हाल चाल जाना दवा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी लिया, कलेक्टर के दौरे के दौरान बिजली बंद होने से अस्पताल में मरीज परेशान हो रहे थे कलेक्टर ने तत्काल जनरेटर को प्रारंभ करवाने कहा और मरीजो को पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिया साथ ही शासन से मिलने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी लिया।
इस मौके पर एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, मैनपुर तहसीलदार अब्दुल वसीम सिध्दकी, सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर अंजलि खलको, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, पंचायत इंस्पेक्टर राजकुमार धुर्वा, बीएमओ डॉ गजेन्द्र ध्रुव, विकासखंड समन्वयक आजीविका बिहान अधिकारी हेमंत तिर्की, भाठीगढ़ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।