रायपुर – दुनिया भर में 21 जून यानी आज नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी योग उत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही लोग योग दिवस के अवसर पर उत्साह के साथ लोग योगासन करते दिखे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में भी अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग संस्थानों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया है। जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आम हो या खास योग का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ योग शिविर तक पहुंची। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी नीतिन नवीन बिलासपुर साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचें। जहां उन्होंने योग शिविर में भाग लिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री स्थानीय विधायक समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
बालोद में भी मनाया गया योग उत्सव
बालोद जिले के मां गंगा मईया मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। जहां सैंकड़ों की संख्या में लोग योग करने के लिए शामिल हुए। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हर वर्ग हर वर्ग हर उम्र के लोग शामिल हुए साथ ही ट्रांसजेंडर भी योग उत्सव में पहुंचे। यहां पर पतंजलि योग समिति द्वारा योगाभ्यास कराया गया और लोगों को योग से होने वाले फायदे के बारे में अवगत कराया गया। मंत्री अनिला भेड़िया ने इस दौरान प्रदेश वासियों को योग दिवस की बधाई दी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सीएम भूपेश ने कहा कि योग मूल रूप से शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की एक प्रक्रिया है। योग करने से शारीरिक शक्ति, सकारात्मकता और आंतरिक भावनात्मक मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ, तनावमुक्त और अनुशासित जीवन जीने की शैली है। योग दिवस के मौके पर रायपुर के जोरा मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधायक विकास उपाध्याय, सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर समेत कार्यकर्ता भी शामिल हुए।