ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष विवादों में फंसती चली जा रही है। यह कहना गलत नहीं होगा कि जब से इसका टीजर जारी किया गया है तब से कभी वीएफएक्स कभी स्टारकास्ट के ड्रेसिंग सेंस पर जमकर सवाल उठाए गए हैं। रिलीज के बाद से तो फिल्म बुरी तरह से विवादों में फंस चुकी है, अब तो इसकी पूरी टीम को लोग कोस कर रहे हैं और एक बार फिर बॉलीवुड को बायकॉट करने की मांग तेजी से हो रही है, साथ ही आदिपुरुष को बैन करने की मांग भी जारी है। जिसमें न तो श्रीराम के रूप में प्रभास पसंद आ रहे हैं और न ही देवदत्त नागे को हनुमान जी के किरदार में पसंद किया गया। इस फिल्म के किसी भी एक रोल को दर्शकों ने नहीं सराहा और इसके डायलॉग्स भी बहुत विवादित हैं। अब हाल ही में एकबार फिर से मनोज मुंतशिर ने एक बयान दिया है जिसपर बवाल मचा हुआ है।
गीतकार मनोज मुंतशिर
हाल ही में मनोज मुंतशिर ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि लोगों को मनोज मुंतशिर द्वारा बजरंग बली के लिए लिखे गए डायलॉग्स पर आपत्ति है। अब मनोज मुंतशिर ने अपने बचाव में कहा है कि बजरंग बली ने भगवान राम की तरह से संवाद नहीं किए हैं। क्योंकि वे भगवान नहीं भक्त हैं, भगवान हमने उन्हें बनाया है, उनकी भक्ति में वह शक्ति थी। au