Home मध्यप्रदेश धर्मांतरण के लिए ‘कुत्ता’ बनाने वाले आरोपियों के घर पर चला शिवराज...

धर्मांतरण के लिए ‘कुत्ता’ बनाने वाले आरोपियों के घर पर चला शिवराज सरकार का हथौड़ा

31
0

भोपाल में धर्मांतरण के लिए पिटाई करने वाले तीन आरोपियों के घर पर हथौड़ा चला है। नगर निगम ने अतिक्रमण चिह्नित कर उनके घरों पर हथौड़ा चलाया है। चंद मिनटों में आरोपियों के घर को तोड़ दिया गया है।

भोपाल – धर्मांतरण के लिए हिंदू युवक को कुत्ता बनाने वाले आरोपियों पर मध्यप्रदेश सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है। छह घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को टीला जमालपुरा थाने में लाया गया था। उस वक्त वहां लोगों की काफी भीड़ थी। इसके बाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया है। वहीं, उनके घरों पर शिवराज सरकार का हथौड़ा चलने लगा है।

दरअसल, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ शिवराज सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई होगी। गली संकीर्ण होने की वजह से वहां बुलडोजर नहीं पहुंच सकता था। निगम के दस्ता ने अतिक्रमण को चिह्नित किया। इसके बाद हथौड़ा से ही आरोपियों का घर तोड़ दिया गया है। मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

प्रशासन ने घरों को पूरी तरह से खाली करवा दिया था। इसके बाद हथौड़ा कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं, तीन आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। शिवराज सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद भोपाल में पुलिस प्रशासन एक्टिव हुई और कार्रवाई शुरू हो गई है। हाल के दिनों में भोपाल समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों से धर्मांतरण के कई मामले सामने आए हैं। इसके बाद से सरकार के इकबाल पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

क्या है मामला
दरअसल, पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले विजय के साथ छह लोगों ने मारपीट की थी। साथ ही गले में कुत्ते का पट्टा डालकर उसे भौंकने के लिए कह रहे थे। यही नहीं उससे धर्मांतरण के लिए भी कहा जा रहा था। पिटाई के डर से पीड़ित मियां भाई बनने के लिए तैयार हो गया। आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत हुई और कार्रवाई शुरू हो गई है।nbt