Home छत्तीसगढ़ दाग धब्बे को गायब कर स्किन को बनाते हैं ग्लोइंग और स्मूद...

दाग धब्बे को गायब कर स्किन को बनाते हैं ग्लोइंग और स्मूद ये 4 मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक

32
0

मुल्तानी मिट्टी में एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और हाइड्रेटेड एल्यूमिनियम सिलिकेट जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के रोमछिद्रों में मौजूद सीबम, पसीना, तेल और गंदगी को दूर कर चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी बनाती है.

स्किन को स्मूद और हेल्दी बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी को 4 तरीके से चेहरे पर लगा सकती हैं. आगे आर्टिकल में हम उन्हीं चार तरीकों के बारे में आपको बताने वाले हैं. इससे पहले हम मुल्तानी मिट्टी के गुणों पर चर्चा कर लेते हैं. इस मिट्टी में एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और हाइड्रेटेड एल्यूमिनियम सिलिकेट जैसे तत्व पाए जाते हैं. जो त्वचा के रोमछिद्रों में मौजूद सीबम, पसीना, तेल और गंदगी जैसी अशुद्धियों को दूर कर चेहरे को ग्लोइंग और हेल्दी बनाती है.

मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के 5 तरीके 

1- आपको स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में, चंदन पाउडर, हल्दी और टमाटर के पल्प को मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखना है. इसके बाद फेस को अच्छे से साफ करके क्रीम लगा लेना है ताकि चेहरा रुखा ना पड़े. इससे आपकी चेहरे पर जमी गंदगी निकल आएगी और फेस पर फ्रेशनेस फील होगी.

2- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो फिर आपको ये फेस मास्क थोड़ा सावधानी के साथ चेहरे पर लगाना चाहिए. आपको मुल्तानी मिट्टी फेस मास्क तैयार करते समय उसमें शहद या फिर नारियल तेल मिला देना चाहिए. उसके बाद फेस पर लगाएं.

3- आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करती हैं तो इससे बार-बार निकलने वाला पिंपल कम होने लगेंगे. आपको बता दें कि यह पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है.

4- वहीं एक और तरीका है मुल्तानी मिट्टी को फेस पर लगाने का वह है बादाम और दूध मिलाकर. इससे भी आपकी स्किन पर गुलाबी निखार नजर आने लगेगा. इसका मिश्रण आपकी रूखी-सूखी स्किन में नमी लाने का काम करता है.

मुल्तानी मिट्टी के लाभ
  • आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ स्किन को चमकदार बनाता है बल्कि आंखों के नीचे के काले घेरे भी कम करता है. ये आपकी स्किन पर जमीं धूल-मिट्टी और मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है.
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है और बहुत ज्यादा मुंहासे होते हैं तो आपको इसे फेस पर जरूर लगाना चाहिए. इसको अगर सप्ताह में एक बार नियमित रूप से लगाती हैं तो झुर्रियों और स्किन के ढीलेपन को दूर करने में मदद मिलती है.