Home देश राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में एक साथ दिखे बृजमोहन, महंत, लखमा: देश के...

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में एक साथ दिखे बृजमोहन, महंत, लखमा: देश के नाम समर्पित किया प्रदेश की पवित्र मिट्टी

40
0

मुंबई के सबसे पॉश इलाका बीकेसी में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन (एनएलसी भारत) में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शिरकत की। यहां देशभर के विधायकों का मार्गदर्शन करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। उनसे विभिन्न संवैधानिक विषयों पर सार्थक चर्चा की।

मुंबई – सबसे पॉश इलाका बीकेसी में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन (एनएलसी भारत) में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शिरकत की। यहां देशभर के विधायकों का मार्गदर्शन करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। उनसे विभिन्न संवैधानिक विषयों पर सार्थक चर्चा की।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के विधायकों ने प्रदेश की पवित्र पवित्र मिट्टी और महानदी का जल देश के नाम समर्पित किया। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि मुंबई में आयोजित हो रहे इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सहित समूचे भारत के समस्त राज्यों के 2800 विधायक शामिल हुए हैं। सम्मेलन में लोकतंत्र में नीति निर्माण विधायिका को मजबूती सदन में विधायकों की भूमिका और कार्यभार जैसे विषयों पर मंथन हो रहा है। साथ ही भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत बनाए रखने के लिए दलगत भाव, क्षेत्रवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को बल देने का प्रयास भी हो रहा है। 

इसके तहत “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” निर्माण की भावना के साथ देशभर के विधायकों से साथ में मिट्टी और नदी का जल लाने का आग्रह किया गया था। यहा पहुंचे छत्तीसगढ़ के विधायकों ने भी अपने राज्य की पवित्र मिट्टी और महानदी का जल मां भारती के नाम पर समर्पित किया। इस मौके पर प्रदेश की विधानसभा में एक दूसरे के खिलाफ खड़े होने वाले बीजेपी-कांग्रेस के विधायक मुंबई में एक साथ हंसते-मुस्कुराते दिखें।

बृजमोहन अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत एक साथ नजर आए। कवासी लखमा भी इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। छत्तीसगढ़ के विधायकों के ठहरने के लिए यहां 20 से ज्यादा पांच सितारा होटलों में कमरे बुक हुए थे। 

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, विधायक रजनीश सिंह शामिल हुए। सम्मेलन में देशभर के 2800 विधायक शामिल हुए। आज 17 जून को सम्मेलन का समापन होगा। इसके बाद विधायक प्रदेश वापस लौट आएंगे।