Home छत्तीसगढ़ फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर भड़के CM भूपेश बघेल: कहा- हनुमान जी से बुलवाए...

फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर भड़के CM भूपेश बघेल: कहा- हनुमान जी से बुलवाए गए बजरंग दल जैसे डायलॉग, जवाब दे मोदी सरकार

52
0

फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर भड़के CM भूपेश बघेल: कहा- हनुमान जी से बुलवाए गए बजरंग दल जैसे डायलॉग, जवाब दे मोदी सरकार

रायपुर – छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस फिल्म के किरदारों और डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई है। सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि फिल्म में हनुमान जी से बजरंग दल जैसे शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे जितने भी आराध्य देव हैं, उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। पहले भगवान राम और हनुमान जी का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता था। इस प्रकार की तस्वीर हमारे पुरखों ने बनाई थी। 

‘भगवान राम को युद्धक राम और बजरंग बली को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया’
सीएम ने कहा कि बाल्यकाल से ही हमारा परिचय हनुमान से ज्ञान,शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में कराया गया है, लेकिन आजकल हम देख रहे हैं कि इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और बजरंग बली को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया गया है। जो बहुत क्रोधित हैं। आंखें लाल हैं, बाल बिखरे हुए हैं। इस प्रकार की कल्पना ना हमारे पूर्वजों ने की थी ना ही आज का समाज स्वीकार करता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जो आदिपुरुष फिल्म आई है, उसके संवाद और भाषा अमर्यादित हैं। तुलसीदास ने रामायण में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा है।  मर्यादित शब्दों का चयन किया गया है, लेकिन आदिपुरुष में हनुमान जी के पात्र का डायलॉग बेहद ही निम्न स्तर का है। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने रामानंद सागर से कहकर रामायण सीरियल बनवाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ। उस समय बाजार बंद हो जाता था, गाड़ियां रुक जाती थी, काम-धाम छोड़कर सब रामायण का इंतजार करते थे।

आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान की तस्वीर को  विकृत किया
सीएम ने कहा कि आदिपुरुष के बहाने भगवान राम और हनुमान की तस्वीर को पहले विकृत किया गया और अब उनके पात्रों से अमर्यादित शब्द बुलवाए गए हैं। हमारे आराध्य देव जिनके प्रति हमारी आस्था है, उनके पात्रों से ऐसा शब्द बुलवाना बेहद आपत्तिजनक है। इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। आज की पीढ़ी जो ये देखेगी, उस पर क्या प्रभाव पड़ेगा? शब्दों की मर्यादा भी खत्म हो गई है, लेकिन छोटी-छोटी बातों पर जो थिएटर बंद कराते थे। आग लगाते थे। आजकल वो मौन हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कथाकथित राजनीतिक दल के लोग जो धर्म के ठेकेदार बनते हैं। आखिर वे इस मामले में मौन क्यों हैं? कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी को लेकर बीजेपी के नेता बयान देते रहे हैं, लेकिन आदिपुरुष को लेकर ये मौन क्यों हैं।

 ट्वीट कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैंने ‘आदिपुरुष’ के बारे पढ़ा और सुना। अत्यधिक पीड़ा हो रही है कि आख़िर कैसे सेंसर बोर्ड ने एक ऐसी फ़िल्म को सर्टिफिकेट दे दिया जो हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रही है, हमारे आराध्य का मजाक उड़ा रही है> हमारे जितने भी आराध्य देव हैं पिछले कुछ सालों से जो हम देख रहे हैं भगवान श्री राम और बजरंगबली का जो सब में चेहरा है। ऐसे ही बाल्यकाल से हमारा परिचय हनुमान जी से ज्ञान भक्ति और के रूप में कराया गया लेकिन कल हम देख रहे हैं भगवान राम जिनको जो सोने जा रहा है उन्हें युद्धक राम और बजरंगबली को एंग्री बर्ड के तौर पर एंग्री बर्ड के तौर पर दिखाया जा रहा है। केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा।  हमारे भाँचा राम का अपमान हम नहीं सहेंगे. ज़िम्मेदार लोग माफ़ी माँगें।’