नई दिल्ली – चक्रवाती तूफान बिपरजाय का लैंडफॉल शुरू हो गया है. सरल भाषा में समझें तो अरब सागर में उमड़ा यह तूफान अब तटीय क्षेत्र से टकराने वाला है. जिसके चलते तेज हवाएं चल रही हैं और जमकर बारिश हो रही है.
गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर यह तूफान तटीय क्षेत्र से सबसे पहले टकराएगा. अगले दो से तीन घंटे में तूफान इस पोर्ट से टकरा जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया 5 से 6 घंटे तक चलेगी. अगले 5 से 6 घंटे सौराष्ट्र और कच्छ के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं.