गुजरात – अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कुछ ही घंटों में गुजरात से टकराने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, यह सौराष्ट्र-कच्छ की तरफ बढ़ रहा है. यह गुरुवार शाम 8 बजे तक कच्छ के जखौ पोर्ट पहुंच सकता है. इस दौरान हालात बेहद खराब हो सकते हैं.
इसके पहले तटीय इलाकों से करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया है. गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर तूफान का असर पड़ सकता है. केंद्र और राज्य सरकारें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कुछ ही घंटों में गुजरात तट से टकराने की आशंका के कारण वलसाड समुद्री तट पर ऊंची लहरें उठ रही हैं. लैंडफाल के दौरान हवा की रफ्तार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटा रहने को अनुमान है. तूफान बिपरजॉय की चेतावनी के चलते देवभूमि द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए बंद कर दिए गए हैं.
गुजरात के साथ महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी इस तूफान का असर है. इन इलाकों में NDRF की 33 टीमें तैनात की गई हैं. कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी की रेस्क्यू और रिलीफ टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. गुजरात के कच्छ जिले में धारा 144 लगा दी गई है. पश्चिम रेलवे ने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में 67 ट्रेन रद्द की हैं, वहीं 25 के रूट बदल दिए गए हैं.
पाकिस्तान में भी चक्रवात बिपरजॉय को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहां के मौसम विभाग के अनुसार आज सिंध के केटी बंदर से चक्रवात बिपरजॉय टकराएगा. बीते 58 साल की बात करें तो 1965 से 2022 के बीच अरब सागर के ऊपर से 13 चक्रवात उठे. इनमें से दो तूफान गुजरात के तट से टकराए थे.
15 जहाज और 7 एयरक्राफ्ट तैयार, 27 आपदा प्रबंधन टीम की भी तैनाती
कमांडर कोस्ट गार्ड रीजन-नॉर्थ वेस्ट इंस्पेक्टर जनरल ए.के. हरबोला ने बताया है कि ‘हमने गुजरात में 15 जहाज तैयार रखे हैं. 7 एयरक्राफ्ट भी तैयार हैं. लैंडफॉल की संभावना के चलते 27 आपदा प्रबंधन टीम भी तैयार की गई हैं. हम राज्य सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हैं.’
द्वारका में चक्रवात का असर, तेज़ हवाओं के साथ बारिश जारी
द्वारका में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है.
जामनगर में उफान पर है समुद्र, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
जामनगर में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. तटीय क्षेत्रों पर ऊंची लहरें उठ रहीं हैं.