Home छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड परीक्षा: 10वीं में 97.59, 12वीं में 94.45, उर्दू अदीब में...

मदरसा बोर्ड परीक्षा: 10वीं में 97.59, 12वीं में 94.45, उर्दू अदीब में 96.97, उर्दू माहिर में 93.93 फीसदी पास

78
0

कबीरधाम – छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा और उर्दू अदीब व उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। हाईस्कूल में 97.59 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी (कला संकाय) में 94.45 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 88.89 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 96.15 प्रतिशत, उर्दू अदीब में 96.97 एवं उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा  में 93.93 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 

इन सभी परीक्षा को लेकर कबीरधाम जिले के स्वामी करपात्री जी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल को केंद्र बनाया गया था। जहां 50 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा 24 अप्रैल से 9 मई तक आयोजित की गई थी। जिले के ज्यादातर परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो गए है। वहीं  परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के वेब साइट cgmbresult.cgmadarsaboard.in/page/result पर भी देखे जा सकते हैं। रायपुर में इन परीक्षा परिणामों की घोषणा सोमवार को की गई है। 

लड़कियों का रहा दबादबा, ज्यादातर उत्तीर्ण हुए 
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के परीक्षाओं में इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा है। हाईस्कूल में 95.18 प्रतिशत लड़के और बालिका 100 प्रतिशत उत्तीर्ण हुईं। हायर सेकेण्डरी के कला संकाय में बालक 90.91 प्रतिशत और लड़कियां 100 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में बालक 92.31 और लड़कियां 100 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में बालक 77.78 व बालिका 100 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। उर्दू अदीब प्रमाण-पत्र परीक्षा में बालक 100 प्रतिशत व बालिका 96.16 प्रतिशत उत्तीर्ण हुईं। उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा में बालक 92.86 और बालिका 95 प्रतिशत पास हुई हैं।