Home छत्तीसगढ़ 26 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र, बघेल...

26 जुलाई से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधान सभा का मानसून सत्र, बघेल सरकार ने जारी की अधिसूचना

23
0

छत्तीसगढ़ सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सत्र 26 जुलाई से शुरू हो कर 30 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कुल 5 बैठकें की जाएंगी.

रायपुर – छत्तीसगढ़ की पांचवी विधान सभा का ग्यारहवां सत्र जुलाई में होने जा रहा है. सरकार की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.  विधान सभा का मानसून सत्र सोमवार 26 जुलाई से शुरू हो कर 30 जुलाई तक चलेगा. प्रमुख सचिव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सत्र की जानकारी दी गई.

सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें होंगी. शुक्रवार 25 जून को छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बतया गया कि इस सत्र में वित्तीय कामों के साथ अन्य शासकीय काम भी किए जाएंगे. प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विधान सभा का सत्र 5 दिन तक चलेगा. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र फरवरी-मार्च में हुआ था.

CM बघेल ने पेश किया था 97 हजार करोड़ रुपये का बजट.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मार्च को 97 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट राज्य विधानसभा में पेश किया था. यह उनके द्वारा पेश किया गया लगातार तीसरा बजट था. मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य के बजट में कई नई योजनाएं पेश की. इनमें बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर टाइगर्स नाम से विशेष पुलिस बल का गठन और मछली पालन को खेती का दर्जा देने जैसे कई प्रस्ताव थे.

कोरोना के चलते प्रति व्यक्ति आय में आई गिरावट

बजट सत्र के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2020-21 भी पेश किया गया था. रिपोर्ट मुताबिक सकल घरेलू उत्पाद में साल 2019-20 की तुलना में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि कृषि क्षेत्र में बढ़ोतरी बताई गई थी. साल 2020-21 के सर्वेक्षण रिपोर्ट में कोरोना का भी प्रभाव दिखाया गया था. कोरोना की वजह से प्रति व्यक्ति आय में भी पिछले साल की अपेक्षा कमी आई देखी गई थी. प्रति व्यक्ति आय में पिछले साल की अपेक्षा 0.14 फीसदी की कमी देखी गई. रिपोर्ट में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 5 हजार 89 रुपये से घटकर 1 लाख 4 हजार 9 सौ 43 रुपये हुई.