Home छत्तीसगढ़ आधी-तूफान के चलते विशालकाय पीपल का पेड़ सड़क पर गिरा, आवागमन हुआ...

आधी-तूफान के चलते विशालकाय पीपल का पेड़ सड़क पर गिरा, आवागमन हुआ बाधित…

24
0

रायपुर – राजधानी से खबर आई है यहाँ लाखे नगर चौक के पास एक विशाल पीपल का वृक्ष आधी-तूफान के चलते सड़क पर गिर गया है। पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है। इस घटना से 2 लोगों को गंभीर चोट आई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

दोपहर 12.15 बजे लाखे नगर चौक स्थित पुराने पीपप के पेड़ का बड़ा हिस्सा भराभराकर गिर गया. इससे मौके से जा रहे दो वाहन चालकों को चोट आई, जिनके नाम मनोज साहू और वंश सोनकर बताए गए हैं. इसके अलावा दो एक्टिवा वाहन भी पेड़ के नीचे दब गए हैं.निगम अमले ने पेड़ को हटाने का काम शुरू किया है. वहीं मुख्य मार्ग पर पेड़ के गिरने से सड़क ब्लॉक होने से लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.