Home छत्तीसगढ़ सीआईडी अफसर बनकर व्यापारी से बढ़ाया मेलजोल, फिर किया यह काम

सीआईडी अफसर बनकर व्यापारी से बढ़ाया मेलजोल, फिर किया यह काम

14
0

शहर के हीरामोती लाइन में अज्ञात आरोपियों द्वारा अपने आप को सीआईडी अफसर बताकर एक व्यापारी से सोने का चैन व अंगूठी की धोखाधड़ी कर फरार होने का मामला सामने आया है।

 राजनांदगांव – शहर के हीरामोती लाइन में अज्ञात आरोपियों द्वारा अपने आप को सीआईडी अफसर बताकर एक व्यापारी से सोने का चैन व अंगूठी की धोखाधड़ी कर फरार होने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हीरोमोती लाइन निवासी अनिल कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका गंज चौक में अनुग्रह ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। 8 जून को दोपहर वह खाना खाने घर आ रहा था।

इस दौरान हीरामोती लाइन स्कूल के बाजू गली सांई मंदिर के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति पीछे से मोटर सायकल में आया और उसे रोककर अपने आप को सीआईडी का अधिकारी बता कर आईडी कार्ड दिखाया।