Home देश “गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल” सुनते ही चली गोलियां, बाल-बाल...

“गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल” सुनते ही चली गोलियां, बाल-बाल बचें स्वच्छताकर्मी

96
0

गाजियाबाद – दिल्ली-एनसीआर में मामूली बातों पर गोलियाँ चल गयी। ताजा मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं जहां एक शख्स द्वारा सफाई कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी गई. इस फायरिंग में कर्मचारी इस घटना में बाल-बाल बच गया। इससे पहले भी रिटायर्ड फौजी ने सफाई कर्मचारी को धमकाया था और तेज आवाज में स्वच्छता गीत बजाने से मना किया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

गाजियाबाद के लोनी इलाके में तेज आवाज में स्वच्छता गीत पर स्वच्छता कर्मियों द्वारा बजाया जा रहा था इस दौरान एक रिटायर्ड फौजी ने गोली चला दी। फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और माहौल को शांत कराया। आरोप है कि सुबह के समय कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आई, तो उसमें बज रहे स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े गीत को लेकर विवाद हुआ। इस पर स्थानीय लोगों ने भी रिटायर्ड फौजी की बात का विरोध किया, तो जमकर हंगामा हुआ और मारपीट हो गई।