Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सच्चे रामभक्त – राजेश दुबे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सच्चे रामभक्त – राजेश दुबे

35
0

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चंद्रखुरी में माता कौशल्या मंदिर का भव्य निर्माण करवाया,भांचा राम जी के वनवास के समय छत्तीसगढ़ में विचरण किए हुए स्थानों एवं रास्तों की खोज करवाकर राम वन गमन पथ का निर्माण कर भव्यता प्रदान करते हुए अमजनता के दर्शनार्थ समर्पित किए।

छत्तीसगढ़ के गांवों में रामायण पाठ हेतु रामायण मंडलियों का गठन कर रामायण गान हेतु सामग्री उपलब्ध कराकर उन्हे प्रोत्साहित किया गया,रामायण गान प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । भूपेश बघेल जी के द्वारा रायगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय भव्य रामायण गान की प्रतियोगिता के सफल आयोजन से ये साबित होता है कि भूपेश बघेल जी सच्चे राम भक्त हैं।

राजेश दुबे ने भाजपा के केंदीय मंत्री अश्विनी चौबे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के केंदीय मंत्री छत्तीसगढ़ में रामायण गान के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के एतिहासिक आयोजन से बौखला उठे हैं उनके अनर्गल बयान से ये स्पष्ट हो गया है कि कालनेमी कौन है? रामायण गान होने से दुखी और छुब्ध कौन हुआ है? केंदीय मंत्री अश्विनी चौबे जी पहले डा रमन सिंह से पूछें कि 15 वर्षों के भाजपा शासन में माता कौशल्या मंदिर का निर्माण क्यों नहीं हुआ,राम वन गमन पथ का निर्माण क्यों नहीं हुआ?